Siddharth Shukla की बर्थ एनिवर्सरी पर शहनाज गिल को आई एक्टर की याद, काले पन्ने पर लिखी दिल की बात
दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को उनकी 44वी बर्थ एनिवर्सरी पर याद करते हुए शहनाज गिल इमोशनल हो गईं। एक्ट्रेस ने उनके लिए एक भावुक पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में काले पन्नों पर सिर्फ कुछ अंक लिखे हैं। दोनों की जोड़ी को बिग बॉस 13 से काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी। फैंस को इनकी केमिस्ट्री खूब पसंद आई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Sehnaaz Gill) की दोस्ती शो के सबसे चर्चित हिस्सों में एक थी। दोनों की नोकझोंक और केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया। शो खत्म होने के बाद भी उनकी दोस्ती कायम रही और उन्हें अक्सर इवेंट्स और पार्टियों में एक साथ देखा जाता था। फैंस उन्हें साथ में Sidnaaz कहकर बुलाने लगे।
शहनाज ने सिद्धार्थ को किया याद
हालांकि, सितंबर 2021 में सिद्धार्थ की आकस्मिक मृत्यु ने शहनाज गिल और उनके फैंस को तोड़कर रख दिया। इस कॉन्ट्रोवर्शल शो में दोनों इस कदर छाए कि मेकर्स को शो की फिनाले डेट तक टालनी पड़ गई थी। अब उनकी बर्थएनिवर्सरी पर सिद्धार्थ को याद करते हुए शहनाज फिर से इमोशनल हो गईं। शहनाज ने कोई फोटो शेयर नहीं किया है, बल्कि इंस्टाग्राम स्टोरी और X पर काले पन्नों पर आज की तारीख और महीना लिखा है, जो सिद्धार्थ के नाम है।
यह भी पढ़ें: Thank You For Coming OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई भूमि पेडनेकर-शहनाज गिल की 'थैंक्यू फॉर कमिंग'
उनके पोस्ट से साफ लग रहा है कि शहनाज अभी भी उस तकलीफ को भूली नहीं हैं और सिद्धार्थ को हमेशा मिस करती रहती हैं। शहनाज के इस पोस्ट पर काफी लोग इमोशनल होते दिख रहे हैं। लोगों ने शहनाज और सिद्धार्थ के लिए काफी सारे कॉमेंट भी किए हैं।
बिग बॉस 13 में साथ में आए थे नजर
सितंबर 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत ने फैंस और मनोरंजन जगत को झकझोर कर रख दिया था। एक्टर को बालिका वधू और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में अपने रोल के लिए जाना जाता था। अपनी आकर्षक छवि की वजह से शो में उन्हें काफी प्यार मिला। बिग बॉस 13 के बाद भी लोग उन्हें याद करते रहे। दोनों एक म्यूजिक एल्बम में भी साथ नजर आए। वहीं कई एक खास मौकों पर भी शहनाज ने दिखाया कि सिद्धार्थ उनके लिए कितने महत्वपूर्ण थे।
शहनाज गिल के आने वाले प्रोजेक्ट्स
शहनाज के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में एक आइटम सॉन्ग करते हुए देखा गया था। इस गाने में वो काफी बोल्ड अवतार में नजर आईं और अपने डांस मूव्स से सभी को आकर्षित किया। इसके अलावा उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट की भी घोषणा की। फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं है लेकिन तब तक के लिए इसे प्रोडक्शन नंबर 1 बुलाया जा रहा है। यह पंजाबी फिल्म अमरजीत सिंह सरोन द्वारा निर्देशित है। इसके अलावा वो वरुण शर्मा के साथ सब फर्स्ट क्लास में नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।