Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shehnaaz Gill: लोगों के ताने याद कर छलके शहनाज गिल के आंसू, सिम्पथी ले रही है...जैसे कमेंट्स ने तोड़ा दिल

    Shehnaaz Gill Gets Emotional During Chat With Ayushmann Khurrana आयुष्मान खुराना हाल ही में अपनी फिल्म एन एक्शन हीरो का प्रमोशन करने शहनाज गिल के चैट शो में पहुंचे। जहां दोनों ने अपने इमोशन को लेकर पब्लिक के रिएक्शन पर बात की।

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Thu, 01 Dec 2022 06:07 PM (IST)
    Hero Image
    Shehnaaz Gill Gets Emotional During Chat With Ayushmann Khurrana, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shehnaaz Gill Gets Emotional During Chat With Ayushmann Khurrana: शहनाज गिल हाल ही में अपने सेलिब्रिटी चैट शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल में आयुष्मान खुराना का इंटरव्यू लेती हुई नजर आई थीं। जहां एक्ट्रेस ने उस वक्त को याद किया जब उनकी आंखों में आंसू देखकर लोग उन्हें ताने मारते थे और कहते थे कि सिम्पथी ले रही है। इसके साथ ही दोनों सेलेब्स ने पब्लिक में अपने इमोशन रिवील करने को लेकर भी बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष्मान ने की शहनाज की तारीफ

    शहनाज गिल की तारीफ करते हुए आयुष्मान खुराना ने कहा, 'आपको लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है, जो बहुत अच्छी बात है। इस तरह के भोलेपन को हमारी दुनिया में बनाए रखना काफी मुश्किल चीज है, लेकिन आपने कर दिखाया। जितना हो सके मैं उतना रियल रहने की कोशिश करता हूं, लेकिन मैं आपकी तरह खुलकर यह नहीं बता सकता कि मेरे दिल में क्या है। जब आप एक मुकाम पर पहुंच जाते हैं तो आप अपनी भावनाएं खुलेआम नहीं शेयर कर सकते हैं। आप पर प्रेशर होता है कि लोग आपको जज करेंगे।'

    छलके शहनाज के आंसू

    आयुष्मान ने आगे शहनाज से कहा, 'आप बहुत हिम्मती हैं, आप अपने इमोशन बिना किसी डर के शेयर करती हैं, जो आपके दिमाग में होता है आप वह कह देती हैं।' इस पर रिएक्ट करते हुए शहनाज ने कहा, 'मैं आपको सच बोलूं, मैं भी अब अपने इमोशन थोड़ा दबाने लगी हूं। जैसे मेरी लाइफ में भी इमोशनल मोमेंट आए हैं, पर मैं कभी किसी को बता नहीं सकी क्योंकि लोग लिखते थे कि सिम्पथी ले रही है, मैं रो क्यों रही हूं? ये सब बहुत ज्यादा हो गया है...तो लोग तुम्हें जज करते हैं।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

    आयुष्मान की फिल्म एन एक्शन हीरो

    बता दें कि आयुष्मान खुराना, शहनाज गिल के चैट शो में अपनी फिल्म एन एक्शन हीरो का प्रमोशन कर गए थे। एन एक्शन हीरो एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें आयुष्मान एक फिल्म स्टार का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में जयदीप अहलावत हैं। एन एक्शन हीरो 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो कर दी गई है।