Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Me Too को लेकर ये क्या बोल गए शत्रुघ्‍न सिन्हा, कहीं हो न जाए बवाल

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 09 Feb 2019 08:45 AM (IST)

    शत्रु के बोल - मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि आज के जमाने में इतनी सारी हरकतें करने के बाद भी मेरा नाम MeToo की श्रेणी में नहीं आया हैl

    Me Too को लेकर ये क्या बोल गए शत्रुघ्‍न सिन्हा, कहीं हो न जाए बवाल

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा अपनी बात बेबाकी से रखते हैं. ऐसे में मुंबई में आयोजित एक बुक समारोह के दौरान वह ऐसी बात कह गये, जिसे सुन कर सभी हैरान रह गये.

    शत्रुघ्न सिन्हा ने मी टू के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि अच्छे खासे कामयाब मर्दों की नाकामयाबी, परेशानी या बदनामी के पीछे भी औरतों का ही हाथ होता है. क्योंकि यह जमाना तो मी टू का है. मैं ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा, क्योंकि आज मुझे स्टेज पर आमंत्रित करते हुए मेरी साफ-सुथरी छवि का जिक्र किया गया है. उसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं. आज के जमाने में अभी तक तमाम हरकतों के बावजूद मेरा नाम मी टू श्रेणी में नहीं आया है.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शत्रुघ्न ने आगे कहा कि मैं इसलिए मैं पत्नी की बात मानता हूं. और कई बार पत्नी को कवच बना कर साथ लेकर चलता हूं. अगर खुश न ही भी हों तो लोग समझें कि बड़ा ही शादी शुदा और खुशहाल आदमी है. मैं बीवी को साथ रख कर यह दिखाता हूं कि मेरे साथ पत् नी है कोई कुछ भी कहना भी चाहे तो नहीं कहना. आज यहां भी अगर मेरी कोई पुरानी दोस्त बैठी हो तो मेरा ख्याल रखना. बता दें कि शत्रुघ्न ने यह सारी बातें मजाकिया अंदाज में की है. पिछले दिनों वह कपिल के शो पर भी अपनी पत् नी पूनम के साथ मौजूद थे. जहां उन्होंने खूब हंसी-ठिठोली की.

    यह भी पढ़ें: Box Office: आज उरी रच देगी इतिहास, जबरदस्त जोश के साथ विक्की की फिल्म को इतने करोड़

    comedy show banner
    comedy show banner