Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब घबराए धर्मेंद्र को शशिकला ने पूछा था खाने के लिए, दिग्गज एक्ट्रेस को याद कर भावुक हुए अभिनेता

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 05 Apr 2021 01:16 PM (IST)

    हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा शशिकला का 88 साल की उम्र में रविवार (4 अप्रैल) को निधन हो गया। उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया और फिल्मी पर्दे पर अपनी खास जगह बनाई थी।

    Hero Image
    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, Instagram : aapkadharam

    नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा शशिकला का 88 साल की उम्र में रविवार (4 अप्रैल) को निधन हो गया। उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया और फिल्मी पर्दे पर अपनी खास जगह बनाई थी। शशिकला के निधन पर बॉलीवुड के कई सितारों ने दुख जताया और उनके साथ जुड़ी अपनी यादों को भी साझा किया है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने भी शशिकला को याद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शशिकला के निधन के बाद धर्मेंद्र ने अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटब्वॉय से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दिग्गज अभिनेत्री के साथ जुड़ी अपनी यादों को भी साझा किया है। धर्मेंद्र ने कहा, 'हमने साथ में कुछ बेहतरीन काम किए थे। मुझे उन सभी फिल्मों को याद नहीं करना चाहिए जिनमें हमने एक साथ काम किया था। लेकिन शशिकला की फिल्म अनुपमा, देवर, फूल और पत्थर में काफी शानदार भूमिका थी।'

    धर्मेंद्र ने आगे कहा, 'वह मेरी सीनियर थीं, उन्होंने कई फिल्में की थीं जब मैंने अपना करियर शुरू किया था। मुझे लगता है कि हमने पहली फिल्म अनपढ़ की थी जिसमें माला सिन्हा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। मदन मोहन साहब-लताजी की धुनों के लिए फिल्म को आज भी याद किया जाता है। मैं एक घबराया हुआ और इंडस्ट्री में नया चेहरा था। शशिकला ने मुझे आराम महसूस करवाया और उन्होंने मुझसे कहा ए धर्म, आओ हमारे साथ खाओ।'

    दिग्गज अभिनेता ने आगे कहा, 'वह मुझे शूटिंग के दौरान दोपहर के भोजन में शामिल होने के लिए कहती थीं। न्यूकमर के लिए एक वरिष्ठ की ओर से कहीं ऐसी बातें कभी नहीं भुलाई जाता है। उन्होंने मुझे नए लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करना सिखाया था। वह नेगेटिव किरदार करने के लिए जानी जाती थीं। नेगेटिव किरदार के रूप में उनकी सबसे मशहूर भूमिका फिल्म फूल और पत्थर में थी'।

    अभिनेता ने आगे कहा, हृषिकेश मुखर्जी ने मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक अनुपमा में शशिकला की छवि बदल दी। वह पॉजिटिव भूमिका में काफी अच्छी दिखी थीं। मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने फिल्मों में ज्यादा पॉजिटिव किरदार क्यों नहीं निभाए। वह वास्तविक जीवन में काफी शानदार इंसान थीं।' धर्मेंद्र ने बताया कि उन्हें शशिकला से संपर्क खत्म होने का काफी पछतावा है। अभिनेता ने कहा, 'शशिकला ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह से अलग कर लिया था और अपने परिवार के साथ पुणे चली गई। सौभाग्य से उन्हें अभिनेत्री ललिता पवारजी की तरह एकांत मृत्यु नहीं मिली, जिनका मृत शरीर उनकी मौत के बाद उसके घर में पाया गया था। ख्याति ठीक है, लेकिन परिवार अधिक महत्वपूर्ण है।'