Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वेदा' की रिलीज से पहले Sharvari Wagh ने स्पाई थ्रिलर Alpha के लिए कसी कमर, सेट से शेयर की तस्वीर

    Updated: Tue, 30 Jul 2024 01:13 PM (IST)

    महाराज और मुंज्या में अपने अभिनय का जादू चलाने के बाद शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) बड़े पर्दे पर एजेंट बनकर धमाल मचाने वाली हैं। वह आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ फिल्म अल्फा (Alpha) में नजर आएंगी। आज स्पाई थ्रिलर की शूटिंग भी शुरू हो गई है। शरवरी ने सोशल मीडिया पर अल्फा के सेट से एक फोटो शेयर की है।

    Hero Image
    शरवरी वाघ की अल्फा मूवी की शूटिंग हुई शुरू। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) की पहली फिल्म बंटी और बबली 2 भले ही बड़े पर्दे पर कमाल न दिखा पाई हो और उन्हें वो पॉपुलैरिटी न मिली हो जिसकी उन्हें चाहत थी, लेकिन मुंज्या (Munjya) और महाराज (Maharaj) ने शरवरी को रातोंरात स्टार बना दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉरर कॉमेडी मुंज्या में बेला बनकर शरवरी वाघ ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया था। फिर जुनैद खान की फिल्म महाराज के लिए शरवरी को खूब तारीफें मिलीं। अब नटखट बेला और विराज बनने के बाद शरवरी वाघ जल्द ही एजेंट बनकर एक्शन का दम दिखाती नजर आएंगी। इसी महीने शरवरी की फिल्म अल्फा (Alpha) की अनाउंसमेंट हुई थी, जिसमें वह आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।

    अल्फा के सेट से फोटो वायरल 

    अल्फा का निर्माण यश राज फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। आदित्य चोपड़ा की निर्मित फिल्म का निर्देशन जाने-माने डायरेक्टर शिव रवैल कर रहे हैं। आज से फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है, जिसकी झलक शरवरी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। शरवरी ने अल्फा के सेट से डायरेक्टर के साथ एक तस्वीर शेयर की है और अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है। फोटो में वह शिव के साथ क्लैपरबोर्ड के साथ पोज दे रही हैं।

    यह भी पढ़ें- 'ये सिर्फ उत्पीड़न है', John Abraham की Vedaa को लेकर पहलाज निहलानी ने CBFC पर उठाये सवाल

    Sharvari Wagh

    अल्फा से जुड़ी गुड न्यूज शेयर करने के बाद शरवरी वाघ ने अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "इससे बड़ा और कुछ नहीं हो सकता है। आज अपनी अल्फा जर्नी शुरू करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मेरा यकीन करो, मैंने इस पल के लिए बहुत तैयारी की है लेकिन मेरे पेट में तितलियां उड़ रही हैं।" इसके अलावा उन्होंने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को उन्हें कास्ट और उन पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद किया।

    कब रिलीज होगी शरवरी की वेदा?

    स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को शरवरी वाघ की फिल्म वेदा (Vedaa) रिलीज हो रही है, जिसमें जॉन अब्राहम अहम भूमिका में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मच अवेटेड फिल्म स्त्री 2 और खेल खेल में से टकराएगी। फिल्म में वह समाज से लड़ती हुई नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें- Vedaa: शरवरी वाघ ने शेयर किया 'वेदा' का नया पोस्टर, John Abraham के किरदार के लिए लिखी दिल की बात