Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sharwari Wagh Photos: नई नेशनल क्रश बनीं Munjya की 'बेला', इस राजनेता की नातिन हैं शरवरी वाघ

    Updated: Fri, 14 Jun 2024 10:08 AM (IST)

    हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या (Munjya) से फैंस का दिल जीतने वालीं एक्ट्रेस शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) की चर्चा इस वक्त हर तरफ चल रही है। कमाल की एक्टिंग से उन्होंने हर किसी को प्रभावित किया है। असल जिंदगी में भी शरवरी काफी खूबसूरत दिखती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शरवरी वाघ पॉलिटिक्स बैकग्राउंड (Sharvari Wagh Family) से नाता रखती हैं।

    Hero Image
    कमाल हैं शरवरी वाघ की ये फोटोज (Photo Credit-Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक कबीर खान की वेब सीरीज द फॉरगॉटन आर्मी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) को भला कौन नहीं जानता। मौजूदा समय में हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या (Munjya) को लेकर वह चर्चा में बनी हुई हैं। इस मूवी में बेला का किरदार अदा कर उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं उनके लुक्स और खूबसूरती को लेकर अब शरवरी को नई नेशनल क्रश करार दिया जा रहा है। आइए एक नजर उनकी कुछ शानदार तस्वीरों की तरफ डालते हैं। 

    बेहद खूबसूरत हैं शरवरी

    27 वर्षीय शरवरी वाघ असल जिंदगी में काफी खूबसूरत दिखती हैं, जिसका सबूत उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद तस्वीरें हैं। इन फोटो में आप देख सकते हैं कि अपने किलर लुक से वह फैंस के दिलों पर बिजलियां गिराने का काम कर रही हैं। हॉटनेस के मामले में शरवरी अन्य किसी बी टाउन एक्ट्रेसेज से कम नहीं लग रही हैं। 

    ये भी पढ़ें- Munjya Box Office Day 7 Collection: 50 करोड़ की तरफ 'मुंज्या' ने लगाई छलांग, एक हफ्ते में ही हुई मालामाल

    कातिलाना निगाहों वालीं  शरवरी वाघ की इन फोटोज को देखकर आप भी दिल फिसल जाएगा। ये तमाम तस्वीरों से ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि बोल्डनेस से शरवरी हर किसी को दीवाना बना सकती हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो उनकी ये फोटो बेहद शानदार हैं और इंटरनेट पर तबाही मचाने के लिए काफी हैं। 

    मालूम हो कि शरवरी बतौर एक्ट्रेस फिल्म बंटी बबली 2 फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं। इससे पहले निर्देशक लव रंजन और संजय लीला भंसाली के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुकी हैं।

    आने वाले समय में वह अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ फिल्म वेधा में भी दिखेंगी, जोकि 15 अगस्त 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

    राजनेता की नातिन हैं शरवरी वाघ

    दरअसल शरवरी वाघ का पॉलिटिकल फैमिली बैकग्राउंड है। उनके दिवंगत नाना मनोहर जोशी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे थे। राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने के बाद भी शरवरी ने फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमाया है। 

    ये भी पढ़ें- Munjya Ticket Price Drop: 'चंदू चैंपियन' की नाक में दम करेगा 'मुंज्या', फिल्म की टिकट पर आया धमाकेदार ऑफर