80 साल की उम्र में Sharmila Tagore का कमबैक, 15 दिनों तक गंगा किनारे रिजॉर्ट में चली शूटिंग
शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सिनेमा की दुनिया में उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अब उन्होंने इसकी शूटिंग के बारे में बात करते हुए एख बड़ा खुलासा किया है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस शूटिंग जर्नी को कैसे देखती हैं।

जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में दिग्गज एक्ट्रेस की लिस्ट में शर्मिला टैगोर का नाम जरूर शामिल किया जाता है। एक्टिंग करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। अपुर संसार से पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद वह आराधना, अमर प्रेम, सफर, मौसम और कश्मीर की कली जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आईं। सिनेमा लवर्स के बीच आज भी उनकी बेहतरीन मूवीज की चर्चा चलती है। यंग जनरेशन के बीच भी उन्हें अपनी पहचान बनाने में सफलता मिली है।
इन दिनों शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) अपनी कमबैक फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। 80 साल की उम्र में उनका फिल्म में नजर आना, पुराने जमाने के लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। हाल ही में उनकी फिल्म पुरातन रिलीज हुई है। इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ा किस्सा एक्ट्रेस ने अब खुद शेयर किया है।
शर्मिला टैगोर हर फिल्म को मानती हैं चुनौती
फिल्मी दुनिया से जुड़े सभी सितारों का काम करने का अपना एक अलग तरीका होता है। अब बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने कहा है कि हर फिल्म उनके लिए एक चुनौती की तरह होती है और वह हर किरदार को उद्देश्यपूर्ण तरीके से निभाना चाहती हैं। ऐसा उन्हें अपनी लेटेस्ट फिल्म की शूटिंग के दौरान भी महसूस हुआ है।
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- बड़े भाई राज कपूर से ज्यादा बड़ा था Shashi Kapoor का स्टारडम, 4 एक्ट्रेसेज के साथ दी थीं दर्जनभर से ज्यादा हिट
गंगा किनारे की फिल्म की शूटिंग
शर्मिला टैगोर ने अपनी लेटेस्ट रिलीज बांग्ला फिल्म पुरातन के बारे में बात करते हुए कहा, 'ऐसे किरदार हमेशा नहीं मिलते। हमने गंगा किनारे एक रिजॉर्ट में 14-15 दिनों तक इस फिल्म की शूटिंग की। वह बहुत अच्छा अनुभव रहा। अपनी मातृभाषा बांग्ला में संवाद बोलने का जो आत्मीय अहसास होता है, वह अनूठा है। आप तुरंत संवाद में सुधार कर सकते हैं। सहजता से अपने भाव व्यक्त कर सकते हैं।
Photo Credit- IMDb
मालूम हो कि इस फिल्म में शर्मिला ने कॉर्पोरेट दुनिया में काम करने वाली आधुनिक महिला (रितुपर्णा सेनगुप्ता) की मां का किरदार निभाया है। उन्होंने आगे कहा, 'यह मेरी अंतिम बांग्ला फिल्म हो सकती है। स्वास्थ्य संबंधी कारणों से अब लंबे शूट में हिस्सा लेना मेरे लिए थोड़ा कठिन हो गया है। मुझे बांग्ला फिल्मों में काम करना बेहद पसंद है। कोलकाता से बहुत लगाव है। यह शहर इंसानियत और समावेशिता का प्रतीक है। शूटिंग के दौरान टीटागढ़ जाते समय मैंने सड़कों पर कैरम खेलते, हंसते-बोलते लोगों को देखा। यही कोलकाता की आत्मा है। हर तबके के लोग साथ रहते हैं, खुश रहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।