Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 idiots में इस सीन को करने के लिए आमिर, शरमन और आर माधवन ने सच में पी थी शराब, जानें किसके कहने पर किया गया ऐसा

    नई दिल्ली जेएनएन। 3 इडियट्स की गिनती बॉलीवुड की सदाबहार फिल्मों में होती है। इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के दिलों को जीता था बल्कि यह अपने समय की सबसे अलग फिल्मों में से एक थी।

    By Anand KashyapEdited By: Updated: Wed, 02 Jun 2021 04:26 PM (IST)
    Hero Image
    बॉलीवुड फिल्म 3 इडियट्स का सीन , तस्वीर : यूट्यूब- Ultra Bollywood

    नई दिल्ली, जेएनएन। 3 इडियट्स की गिनती बॉलीवुड की सदाबहार फिल्मों में होती है। इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के दिलों को जीता था, बल्कि यह अपने समय की सबसे अलग फिल्मों में से एक थी। 3 इडियट्स में आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म का हर किरदार और सीन आज भी लाखों दिलों की पहली पसंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हीं में से एक फिल्म में शराब के नशे में बैठे आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन का सीन भी है। फिल्म में यह वह सीन है जब राजू (शरमन), रैंचो (आमिर) और फरहान (माधवन) शराब के नशे में फिल्म के किरदार वायरस (बोमन ईरानी) को कोस रहे होते हैं। अब शरमन जोशी ने खुलासा किया है कि इस सीन को करने के लिए इन तीनों अभिनेताओं से सच में शराब पी थी।

    इस बात का खुलासा शरमन जोशी ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए किया है। उन्होंने कहा, 'मुझे वह सीन अभी भी याद है जहां, आमिर, मैडी और मैं नशे में थे और फिल्म में बोमन ईरानी के किरदार (वायरस ) को कोस रहे थे। इस दौरान हम वाकई में नशे में थे। यह आइडिया आमिर का था। उनका मनना था कि इस सीन के लिए सच में ड्रिंक करनी चाहिए। आमिर और मैंने समय पर शराब पीना शुरू कर दिया था, लेकिन मैडी कहीं और व्यस्त थे इसलिए वह थोड़ी देर से पहुंचे।

    शरमन जोशी ने आगे कहा, 'आमिर ने उन्हें हमारे साथ बैठने को कहा। माधवन ज्यादा शराब नहीं पीते है, लेकिन वह हमारे साथ बैठे और हमारा साथ दिया। उन्होंने कुछ ड्रिंक जल्दी-जल्दी पीए। जब हम सीन के लिए तैयार हुए, तब हम नशे थे, लेकिन मैडी कुछ ज्यादा ही नशे में थे। हालांकि उन्होंने सीन को शानदार ढंग से निभाया।'

    आपको बता दें कि शरमन जोशी ने यह बात हाल ही में आर माधवन के 51वें जन्मदिन पर बात करते हुए कही है। फिल्म 3 इडियट्स साल 2009 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म ने कई पुरस्कार भी हासिल किए थे। 3 इडियट्स का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है।