Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिटायरमेंट के बाद ऋषि कपूर और परेश रावल को चढ़ा किट्टी पार्टी में खाना बनाने का जुनून, देखें 'शर्माजी नमकीन' का मजेदार ट्रेलर

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 17 Mar 2022 10:56 AM (IST)

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में उन्होंने नौकरी से रिटायर इंसान का किरदार निभाया है। शर्माजी नमकीन ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म होगी। जिसमें परेश रावल भी दिखाई देंगे।

    Hero Image
    बॉलीवुड फिल्म शर्माजी नमकीन, Instagram : primevideoin

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के मशहूर दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। उनकी यह फिल्म काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। इस फिल्म में ऋषि कपूर और अभिनेता परेश रावल ने शर्माजी का किरदार निभाया है। हिंदी सिनेमा में पहली बार 'शर्माजी नमकीन' में दो दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और परेश रावल एक ही किरदार निभा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शर्माजी नमकीन' के मेकर्स ने ऋषि कपूर का श्रद्धांजिल देते हुए इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया है। ट्रेलर के अनुसार इस फिल्म की कहानी बी.जी.शर्मा की जिंदगी की है, जो रिटायरमेंट के बाद अपनी बोरिंग जिंदगी में कुछ न कुछ करने की कोशिश करते हैं। जो खुद को व्यस्त रखने और अकेलेपन से दूर रहने के लिए कोई भी छोटे मोटे काम कर लेते थे। हालांकि काफी संघर्षपूर्ण कोशिशों के बाद आखिर खुशी शर्माजी की जिंदगी में खुशियां आती हैं क्योंकि वह महिलाओं के किट्टी ग्रुप में शामिल होने के बाद खाना पकाने के जुनून का अहसास करते हैं।

    इसके बाद शर्माजी की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव भी आते हैं। फिल्म 'शर्माजी नमकीन' में ऋषि कपूर और परेश रावल के अलावा जूही चावला, सुहैल नय्यर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है, जबकि फिल्म का निर्माण मैकगुफिन पिक्चर्स के हनी त्रेहान और अभिषेक चौबे के सहयोग से एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है।

    फिल्म 'शर्माजी नमकीन' 31 मार्च ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। आपको बता दें कि ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। उन्हें इस दुनिया को छोड़े करीब दो साल हो चुके हैं। वह आखिरी बार फिल्म'शर्माजी नमकीन' में दिखाई देंगे। ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा उस समय किया था जब 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग चल रही थी। ऐसे में फिल्म में उनका किरदार अधूरा रह गया था, जिसके बाद में अभिनेता परेश रावल ने पूरा किया।

    वहीं फिल्म 'शर्माजी नमकीन' के प्रमोशन के लिए ऋषि कपूर के बेटे अभिनेता रणबीर कपूर आगे आए हैं। उन्होंने पिता की आखिरी फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया। साथ ही ऋषि कपूर के फैंस और परेश रावल को पिता के अधूरे किरदार को पूरा करने के लिए शुक्रिया अदा किया है। बुधवार को रणबीर कपूर ने अपने फैंस के बीच एक दिल छू लेने वाला खास संदेश दिया था।  

    comedy show banner
    comedy show banner