Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शांतनु माहेश्वरी को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए सता रहा था रिजेक्शन का डर, कहा- ‘फिल्म में चुने जाने से काफी हैरान था’

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Sat, 26 Feb 2022 01:19 PM (IST)

    आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले लोकप्रिय टीवी अभिनेता शांतनु माहेश्वरी ने खुलासा किया है कि उन्हें फिल्म का ऑडिशन देने के बाद रिजेक्शन का डर लग रहा था।

    Hero Image
    Shantanu Maheshwari feared being rejected for 'Gangubai Kathiawadi'.

    नई दिल्ली, जेएनएन। आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। अभिनेत्री की इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले लोकप्रिय टीवी अभिनेता शांतनु माहेश्वरी ने खुलासा किया है कि उन्हें फिल्म का ऑडिशन देने के बाद रिजेक्शन का डर लग रहा था। क्योंकि पहले भी कई फिल्मों के ऑडिशन देने के बाद उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात चीत के दौरान अभिनेता शांतनु माहेश्वरी ने साझा किया कि, 'फिल्म के लिए ऑडिशन के बाद अंतहीन इंतजार और अन्य प्रोजेक्टों में रिजेक्ट होने के अपने पहले अनुभवों के आधार पर सच में वो एक और रिजेक्शन के लिए तैयार थे।'

    शांतनु ने कहा, 'ऑडिशन के बाद रिजेक्ट होना मेरे साथ पहले भी कई बार हो चुका है, मुझे लगता है कि कई अभिनेताओं के साथ भी ऐसा होता है। मुझे लगा कि इस बार मुझे एक और रिजेक्शन मिलेगा। मैं इसके साथ भी ठीक था। क्योंकि मैं सिर्फ व्यावहारिक रूप से सोचने की कोशिश कर रहा था लेकिन इमोशनल रूप से नहीं और मुझे लंबे वक्त के बाद आखिरकार हमारे कास्टिंग डायरेक्टर का एक बधाई नोट के साथ फोन आया, जिससे मैं काफी हैरान था।'

    उन्होंने आगे कहा, 'ऑडिशन के बाद मुझे आमतौर पर पॉजिटिव या नेगेटिव प्रतिक्रिया मिलती है। लेकिन यहां मुझे कुछ नहीं मिल रहा था... मैं खाली था। इसलिए मैं अपने दिमाग को एक और रिजेक्शन के लिए तैयार कर रहा था, जिससे अगर कुछ भी अच्छा नहीं होता है, तो मेरे लिए ये एक बोनस की तरह होगा।'

    उन्होंने आगे बॉलीवुड के टास्कमास्टर भंसाली के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, 'हां मैं शुरू में थोड़ा डरा हुआ महसूस कर रहा था। लेकिन उन्होंने मुझमें उस आत्मविश्वास का निर्माण किया। साथ ही उन्होंने एक घटना की जिकर करते हुए कहा, हम अपनी एक्टिंग वर्कशॉप कर रहे थे और अगले दिन मेरा पहला शूटिंग डे था। इस लिए हमारी टीम का कोई व्यक्ति मुझसे कह रहा था कि पहले दिन नर्वस न हो.... और हमारी इस बातचीत को संजय सर ने सुन लिया था, जिसके बाद वो अंदर चले गए और कहा, क्यों वो घबराहट क्यों महसूस करेगा। वो अपने किरदार को जानता है। मुझे पता है कि वो सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा और वो बिल्कुल भी नर्वस नहीं होगा और फिर वो चलेंगे।'

    रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता ने कहा, 'जिसके बाद मुझे लगा कि हां, मैं इसके द्वारा कुछ रॉक करने जा रहा हूं। तुम्हें पता है कि उसने बस वो विश्वस, वो विश्वास मुझ पर रखा।' बता दें, फिल्म गंगूबाई में शांतनु अफसान का एक किदार निभा रहे हैं, जो गंगूबाई के साथ एक बहुत ही खास रिश्ता साझा करते है और दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है।