शंकर महादेवन को पसंद नहीं है सोशल मीडिया का ये ट्रेंड, फैंस को लेकर भी कही ये बात
सोशल मीडिया से जुड़े सवाल पर शंकर कहते है कि सोशल मीडिया एक हद तक सही है अब कुछ लोग हर एक्शन यहां तक कि एक कमरे से दूसरे कमरे तक जाने की अपडेट भी सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर करते हैं।

शिखा धारीवाल, मुंबई। मशहूर होने के बाद अक्सर क्रिएटिव फील्ड से जुड़े लोगों का लाइफ स्टाइल बदल जाता है। घर से बाहर स्पॉट होते ही फैंस घेरने लगते हैं, यही वजह है कि स्टार्स पब्लिक प्लेस पर जाते समय काफी सावधानी बरतते हैं। हाल ही में जागरण डॉटकॉम से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में शंकर महादेवन ने फैंस, सोशल मीडिया और अपने मुंबई की फेवरेट जगहों को लेकर बातचीत की।
शंकर महादेवन कहते है कि वैसे ऐसी कोई चीज नहीं है जो पॉपुलर होने के बाद बदली हो। मैं पहले आराम से खड़ा होकर वड़ा पाव खाता था, अब ऐसे सड़क पर खड़ा होकर नहीं खा सकता, लेकिन इतना जरूर है कि आज भी मैं अपना फेवरेट खाना खाने मुंबई में उडुपी रेस्टोरेंट में जाता हूं। कई बार रेलवे स्टेशन भी जाता हूं, वैसे अब बहुत ज्यादा भीड़ वाली जगह नहीं जाता क्योंकि लोग जानते हैं। ऐसा भी नही है कि पॉपुलर होने के बाद जिंदगी बदली गई है। क्योंकि मैं जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियां खोना नहीं चाहता।
फैंस के सवाल पर शंकर कहते है कि लोग हमें जानते है और हमारे गानों को पसंद करते हैं, इसलिए अक्सर एयरपोर्ट वैगरह पर फोटो खिंचवाते हैं। यह भी मैं आपको बता दूं कि अगर एक बार आप किसी फैन के साथ फोटो खिंचवाने से मना कर, फैन का दिल तोड़ दे, तो आपने जिंदगी भर के लिए एक चाहने वाला आपने खो दिया। क्योंकि वह शख्स आपको फिर कभी पसंद नहीं करेगा। इसलिए जब भी मुझसे लोग मिलते है मैं प्यार से मिलता हूं।
सोशल मीडिया से जुड़े सवाल पर शंकर कहते है कि सोशल मीडिया एक हद तक सही है, अब कुछ लोग हर एक्शन यहां तक कि एक कमरे से दूसरे कमरे तक जाने की अपडेट भी सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर करते हैं। मुझे सोशल मीडिया का यह ट्रेंड पसंद नहीं आता। आप काम से जुड़ी चीजे शेयर करते है वहां तक ही सोशल मीडिया ठीक है, अगर कोई फिल्म या गाना रिलीज हो रहा है आप उससे जुड़ी बात सोशल मीडिया पर करते हैं, तो मुझे सही लगता है। सोशल मीडिया को बहुत समझदारी से इस्तेमाल किया जाए, तो यह लोगों तक पहुंचने का बहुत अच्छा जरिया है। साथ ही सोशल मीडिया से लोगो को आर्थिक कमाई भी होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।