Shanaya Kapoor की 'बोल्ड' फोटो देख 'बेचैन' हुए फैंस ने कहा, 'मेरी ओर इस तरह मत देखो..'
Shanaya Kapoor bold photos शनाया कपूर ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है मेरी नजर आप पर हैl यह तस्वीरें वायरल हो गई हैl इसे अब तक एक लाख बाईस हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl इसपर सुहाना खान जाह्नवी कपूर और भावना पांडे ने भी कमेंट किया हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Shanaya Kapoor bold photos: शनाया कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने हालिया फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है जो कि बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैl तस्वीरों में शनाया कपूर के बाल खुले हुए हैं और वह बोल्ड पोज देती नजर आ रही हैंl उन्होंने मेकअप कर रखा है और लिपस्टिक लगा रखी हैl तस्वीरों में शनाया कपूर काफी खूबसूरत लग रही हैl वहीं दूसरी फोटो में उनका पूरा चेहरा नजर आ रहा हैl यह एक सेल्फी फोटो लग रही हैl
शनाया कपूर ने बोल्ड तस्वीरें शेयर की है
शनाया कपूर ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरी नजर आप पर हैl' यह तस्वीरें वायरल हो गई हैl इसे अब तक एक लाख बाईस हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl इसपर सुहाना खान, जाह्नवी कपूर और भावना पांडे ने भी कमेंट किया हैl सुहाना खान ने 'वाओ' लिखा हैl वहीं जाह्नवी कपूर ने आग की इमोजी शेयर की हैl भावना पांडे ने दो दिल की इमोजी शेयर की हैl शनाया कपूर जल्द कई फिल्मों में नजर आएंगीl
शनाया कपूर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी है
शनाया कपूर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैl वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl हाल ही में शनाया कपूर ने अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर की थीl इसमें उन्होंने जींस की पैंट खोलकर पोज दिए थेl इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया थाl शनाया कपूर फिल्म एक्ट्रेस बनना चाहती हैंl वह इसके लिए एक्टिंग और डांस की कोचिंग भी ले रही हैl वह इसे लेकर भी काफी उत्साहित है।
शनाया कपूर सुहाना खान और खुशी कपूर की दोस्त है
शनाया कपूर की दोस्ती शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान से हैl वहीं वह खुशी कपूर के साथ भी कई अवसर पर नजर आ चुकी हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।