Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shanaya Kapoor ने अपने 'फेवरेट डांस पार्टनर' के साथ 'नाच पंजाबन' पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो देख मां ने किया ऐसे रिएक्ट

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2022 02:58 PM (IST)

    करण जौहर की फिल्म बेधड़क से बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार शनाया कपूर अपने लुक और डांस से अक्सर लोगों के अपना दीवाना बनाती रहती हैं। अब रविवार को उन्होंने जुग जुग जियो को सॉन्ग नाच पंजाबन पर अपने डांस पार्टनर के साथ धमाकेदार डांस किया है।

    Hero Image
    Shanaya Kapoor danced with her favorite dance partner on Naach Punjaban. photo source @shanayakapoor02 instagram.

    नई दिल्ली, जेएनएन। वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो का सॉन्ग नाच पंजाबन रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। फैंस के साथ-साथ ये सॉन्ग बॉलीवुड सेलेब्स को भी खूब पसंद आ रहा हैं और गाने पर अपने-अपने डांस वीडियो साझा कर रहे हैं। अब संजय कपूर की लाडली शनाया कपूर ने नाच पंजाबन पर धमाकेदार डांस किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में शनाया कपूर अपने फेवरेट डांस पार्टनस के साथ फ्लॉप अपने ठुमको से फ्लोर पर आग लगाती हुई दिख रही हैं। इस शानदार डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर शनाया कपूर ने लिखा, फेवरेट सॉन्ग पर फेवरेट डांस पार्टनर के साथ नाच पंजाबन। शनाया की डांस वीडियो को देख उनकी मां महीप कपूर ने भी कमेंट कर रिएक्ट किया है।

    आपको बता दें, ये कोई पहला मौका नहीं है, जब एक्ट्रेस अपने डांस से लाइम लाइट में आई हैं। शनाया अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटोज और डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shanaya Kapoor 🤎 (@shanayakapoor02)

    बेधड़क से करेंगी बॉलीवुड में एंट्री

    बता दें, हाल ही में करण जौहर ने शनाया की डेब्यू फिल्म बेधड़क का टाइटल और पोस्टर साझा किया था। इस पोस्टर में शनाया कपूर के साथ अभिनेता लक्ष्य और गुरफतेह पिरजादा भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में शनाया निमृत के किरदार में नजर आने वाली हैं।

    Shanaya

    वहीं, पिछले साल शनाया ने करण की टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी को ज्वाइन किया था, जिसके बाद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए उन्हें बॉलीवुड लॉन्च करने का एलान किया था।

    जानकारी के अनुसार शनाया ने साल 2018 में आई अपनी कजिन जान्हवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है। जानकारी के अनुसार, करण जौहर शनाया कपूर के अलावा अब तक आलिया भट्ट, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे सहित कई सितारों को लॉन्च कर चुके हैं