Shamshera: शादी के बाद बदले रणबीर कपूर के सुर, पत्नी आलिया भट्ट को लेकर कही ये बात, फैंस बोले- ‘इतना भी सच्च नहीं बोलना था..’
Shamshera हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा का ट्रेलर रिलीज किया गया था। अब ट्रेलर लॉन्च इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन।Shamshera: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर लगभग 4 साल बाद बडे पर्दे पर फिल्म शमशेरा से वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में वो एक आदिवासी योद्धा के रूप में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है, जोकि उनके फैंस को अपनी ओर खूब लुभा रहा है। जबकि कुछ फैंस सोशल मीडिया पर ट्रेलर की पुरजोर भतसना कर रहे हैं।
इसी बीच रणबीर कपूर का ट्रेलर लॉन्च इवेंट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जिसमें वो शादी पर खुल कर बात करते हुए दिख रहे हैं और अपने एक फिल्मी डायलॉन्ग का भी खंडन करते हुए दिख रहे हैं।
यहां देखें वीडियो
वीडियो में अभिनेता इस सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं, मेरे लिए ये बहुत बड़ा साल रहा है। इस मेरी शादी हुई हैं, जोकि मेरे लिए बहुत खास है। इसके बाद वो अपनी एक फिल्म का डायलॉग दोहराते हैं। वीडियो में वो आगे कहते हैं, बट बॉस जिंदगी के अनुभव के आधार पर दाल चावल ही बेस्ट है। मेरी लाइफ में जो आलिया है, वो दाल-चावल में तड़का, आचार है। मुझे लगाता है कि, वो बहुत खूब सूरत है।
रणबीर कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उनके चाहने वाले कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
शमशेरा की कहानी
करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी 1800 के अंत पर बेस्ड है। इसमें फिल्म में रणबीर कपूर डकैत आदिवासी के किरदार में अपने आधिकारों और आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ते हुए दिखाई देंगे।
फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा वाणी कपूर और दिग्गज अभिनेता संजय दत्त, आशुतोष राणा, सौरभ शुक्ला भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी ये फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में हिंदी सहित तेलुगु, तमिल में भी रिलीज होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।