Move to Jagran APP

Shammi Kapoor Son On Quitting Bollywood: शम्मी कपूर के बेटे ने 'गुरु' की सलाह पर फिल्मों से कर लिया था किनारा

Shammi Kapoor Son On Quitting Bollywood आदित्य राज कपूर कहते है मुझे आर. के. बैनर के तले लांच किया जाना थाl ऋषि कपूर को अभिनेता के तौर पर लांच कर दिया गया थाl मैं राज साहब को असिस्ट कर रहा था और फिल्म निर्देशक बनने की तैयारी कर रहा थाl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 21 Oct 2020 03:48 PM (IST)Updated: Wed, 21 Oct 2020 10:19 PM (IST)
Shammi Kapoor Son On Quitting Bollywood: शम्मी कपूर के बेटे ने 'गुरु' की सलाह पर फिल्मों से कर लिया था किनारा
आदित्य राज कपूर 52 वर्ष की आयु में पिता के मार्गदर्शन में अंत में अभिनेता बनेl

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में करियर बनाने से पहले छोड़ने के बारे में बात की हैl आदित्य राज कपूर ने कहा कि उन्होंने एक गुरु जी के कहने पर ऐसा किया थाl एक गुरु ने उन्हें सलाह दी थी कि वह अभिनेता बनने के बजाय एक बिजनेसमैन बनेl शम्मी कपूर और गीता बाली के बेटे आदित्य राज कपूर ने इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लियाl आदित्य राज कपूर ने इस बारे में आगे बताते हुए कहा कि अभिनेत्री और मां गीता बाली के निधन के बाद वह डर गए थेl

loksabha election banner

एक इंटरव्यू में आदित्य राज कपूर कहते है, 'गुरु जी के कहने पर मैनें बॉलीवुड से किनारा कर लिया और तब तक वापस नहीं आया, जब तक परिस्थितियों में मुझे बतौर निर्देशक फिल्म इंडस्ट्री में वापस आने के लिए नहीं कहाl' वह आगे कहते है, 'मैं 17 वर्ष का था मैं एक बागी थाl मेरा फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू होने वाला था लेकिन तभी मुझे मेरे आध्यात्मिक गुरु मिले और उन्होंने मुझे जीवन बदलने वाले शब्द कहे, 'फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दोl'

 

View this post on Instagram

3 riders setting out on a 1200+ km ride to #FightPoverty ride from Mumbai to Yavatmal and back. Support their campaign here: https://goo.gl/fYF4cn . . . . . . . . #roadtrip #triumphbonneville #triumph #endpoverty #travel #o #instatravel #bikerswelove #bikerlife #kapoor #adityarajkapoor #royalenfield #enfieldlove #classic500 #riding #bikers #ruralindia #rural #endpoverty #fundraising #instangood #Maharashtra #Yavatmal #Mumbai #Mumbaikars

A post shared by Rang De (@rangde__india) on

आदित्य राज कपूर आगे कहते है, 'मुझे आर. के. बैनर के तले लांच किया जाना थाl ऋषि कपूर को अभिनेता के तौर पर 'बॉबी' में लांच कर दिया गया थाl मैं राज साहब को असिस्ट कर रहा था और फिल्म निर्देशक बनने की तैयारी कर रहा थाl मेरे पिताजी ने मेरे निर्णय पर बार-बार प्रश्नचिह्न लगाया लेकिन मैं डटा रहाl मेरे गुरु जी ने मुझे कहा कि मुझे अपना भाग्य बिजनेस में आजमाना चाहिएl उन्होंने मेरी शिपिंग मैगनेट योगेंद्र माधव लाल और राजन नंदा से मीटिंग भी करवाईl इसके बाद मैंने अपनी कंपनी शुरू कीl पिछले 25 वर्षों में मैंने कभी सिनेमा की ओर मुड़ कर नहीं देखाl मैंने फिल्म देखने भी बंद कर दीl मेरे गुरु जी के निधन के बाद भी मैंने पीछे पलट कर नहीं देखाl जब मैं दुबई गया, इसके बाद मैंने फिल्में देखनी शुरू कीl इसके बाद 52 वर्ष की आयु में मैं मुंबई वापस आयाl मेरे पिताजी थे और वे मेरे गुरु बन गए और मैं उनके मार्गदर्शन में अंत में अभिनेता बनाl'

View this post on Instagram

#Kapoor family #RajKapoor #ShammiKapoor #ShashiKapoor #RandhirKapoor #RishiKapoor #RajivKapoor #KarismaKapoor #KareenaKapoor #NeetuKapoor #Babita #JenniferKapoor #SanjnaKapoor #NeelaDevi #AdityaRajKapoor #ReemaJain #Kanchan #KrishnaRajKapoor #RiddhimaKapoor #muvyz #muvyz091619 @neetu54 @riddhimakapoorsahniofficial @therealkarismakapoor @therealarmaanjain @aadarjain

A post shared by Vintage.MuVyz (@vintage.muvyz) on

आदित्य राय कपूर आगे कहते है, 'मेरे पिताजी ने मेरा हर शॉट देखा, फिर वह प्रोमो, ट्रेलर या फिल्म में होl 76 वर्ष की आयु में वह मेरे मार्गदर्शक और गुरु बनेl अगर उन्होंने यह रोल 19 वर्ष की आयु में निभाया होता, तो मैं फिल्म इंडस्ट्री कभी नहीं छोड़ताl मेरे पिताजी के अंतिम संस्कार में पूरा कपूर खानदान एक साथ थाl' आदित्य राय कपूर 'दीवानगी में हद कर दी', 'इसी लाइफ में', 'यस टू लव', और 'यमला पगला दीवाना टू' में काम किया हैl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.