Shamita Shetty Raqesh Bapat Breakup: अलग हुए शमिता और राकेश, 1 साल भी नहीं चला रिश्त, एक्ट्रेस ने बताई ये वजह
Shamita Shetty Raqesh Bapat Breakup शमिता शेट्टी और राकेश बापट दोनों की राहें अब जुदा हो चुकी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख इस कपल ने अपने ब्रेकअप की खबर दी। उन्हें कहा कि फैंस को दुख होगा पर ये सच है कि अब हम साथ नहीं हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Shamita Shetty Raqesh Bapat Breakup: पिछले बिग बॉस ओटीटी में जिस कपल की सबसे ज्यादा चर्चा थी वो थे राकेश बापट और शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी। दोनों की नजदीकियां काफी पसंद की गई। इस जोड़ो को शो में किस करते हुए भी देखा गया। हालांकि दोनों में से किसी ने भी शो नहीं जाता लेकिन लव एंगल को लेकर सुर्खियों में छाए रहे। अब राकेश और शमिता ने ऑफिशियल तौर पर ऐलान किया है कि वो और शमिता एक साथ नहीं हैं। हालांकि इसके कयास पिछले काफी दिनों से लगाए जा रहे थे, जिस पर एक्टर ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपने फैंस को सच्चाई से रूबरू कराया है।
राकेश बापट और शमिता शेट्टी का रिश्ता एक साल भी नहीं चला। हाल ही में एक्टर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- 'हम आप लोगों को ये बताना चाहते हैं कि मैं और शमिता अब एक साथ नहीं हैं। हम लोग एक दूसरे से ऐसी जगह मिले जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था। थैंक्यू सो मच Shara फैमिली इस प्यार और सपोर्ट के लिए।'
इसके आगे राकेश ने लिखा - मैं बहुत ही प्राइवेट इंसान हूं, कभी भी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा बातें वही करता। लेकिन हम चाहते थे कि ब्रेकअप की जानकारी आधिकारिक तौर पर फैंस को दें। आप लोगों को ये पता होना चाहिए। हमें पता है कि आप लोगों को सुनकर अच्छा नहीं लगेगा पर फिर भी अपना प्यार और सपोर्ट हमें देते रहिएगा।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
पिछले साल बिग बॉस ओटीटी में शुरू हुई ये लव स्टोरी एक साल भी नहीं चली, हालांकि इस जोड़े की तरफ से दावे तो शादी तक के किए गए थे। राकेश बिग बॉस सीजन 15 में भी शमिता को सपोर्ट करने आए थे। इस साल शमिता के बर्थडे पर भी ये जोड़ा पूरे परिवार के साथ नजर आया था। हालांकि ब्रेकअप की ये खबर नई नहीं है। इससे पहले भी ई-टाइम्स की तरफ से ऐसी खबरें आईं थीं कि राकेश पुणे में शिफ्ट होना चाहते हैं जिससे कि शमिता खुश नहीं हैं। पर फिर बाद में शमिता ने खुद इन खबरों का खंडन किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।