Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunny Leone की तर्ज़ पर शमा सिकंदर! हैट के साथ शेयर की न्यूड फोटो

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Wed, 16 Jun 2021 04:10 PM (IST)

    हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का एक न्यूड फोटोशूट काफी वायरल हुआ था जिसमें वो अपनी बॉडी को हैट से ढकती हुई नज़र आ रही थीं। ये फोटोशूट सनी ने फेबस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए करवाया था।

    Hero Image
    Photo Credit - Shama Siknder and Sunny Insta

    नई दिल्ली, जेएनए। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का एक न्यूड फोटोशूट काफी वायरल हुआ था जिसमें वो अपनी बॉडी को हैट से ढकती हुई नज़र आ रही थीं। ये फोटोशूट सनी ने फेबस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए करवाया था। एक्ट्रेस की ये फोटो इंटरनेट पर आग की तरह फैली थी। सनी के बाद अब एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इससे मिलती-जुलती एक फोटो शेयर की है। शमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक न्यूड फोटो शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फोटो में शमा एक कमरे में खड़ी नज़र आ रही हैं और उन्होंने अपनी बॉडी को सिर्फ काले रंग की जालीदार हैट से ढका हुआ है। नज़रें झुकाए खड़ीं शमा ने सामने से अपने हाथ में एक हैट पकड़ रखी है और वो नीचे की तरफ देखते हुए पोज़ दे रही हैं। एक्ट्रेस की ये फोटो काफी ज्यादा बोल्ड है और ताबड़तोड़ वायरल हो रही है। वैसे इससे पहले शमा अपनी एक से बढ़कर एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुकी हैं जो आए दिन वायरल होती रहती हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Shama Sikander (@shamasikander)

    सनी की फोटो से बढ़ाया इंटरनेट का पारा..

    डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए करवाए गए फोटोशूट की तस्वीर सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी। इस तस्वीर में सनी लियोनी एक पोल के सहारे खड़ी नज़र आ रही हैं और पोज दे रही हैं। सनी ने अपने एक हाथ में एक हैट पकड़ रखी है जिससे वो अपनी बॉडी को छुपा रही हैं और उनका दूसरा हाथ उनके सिर पर है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, 'गर्मी यहां है।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

    आपको बता दें कि शमा इससे पहले भी सेमी न्यूड फोटोज़ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ सेमी न्यूड फोटोज़ शेयर की थीं जिसमें वो सिर्फ चादर से ढकी हुई नज़र आ रही थीं। एक्ट्रेस की ये फोटोज़ भी काफी वायरल हुई थीं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Shama Sikander (@shamasikander)