Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने पहनी इतनी महंगी जींस, इस कीमत में एक iPhone खरीद लेंगे आप

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 30 Sep 2021 10:46 AM (IST)

    गौरी खान पोज देने के लिए एक हाथ पेन पकड़े अपने वर्क पैड की तरफ देख रहीं हैं। फोटो में इस स्टाइल दिवा ने एक ओवरसाइज्ड ब्लैक शर्ट पहनी हुई नजर आ रही हैं। जिसे उन्होंने डिजाइनर स्टेला मैककार्टनी की फेडेड डेनिम जींस के साथ पेयर किया है।

    Hero Image
    Image Source: Gauri Khan Social Media Page

    नई दिल्ली, जेएनएन। सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहतीं। और कभी कोई पोस्ट करती भी हैं तो बच्चों के साथ आउटिंग या उनके बर्थडे की। इस बार गौरी खान ने खुद की एक तस्वीर शेयर की है। गौरी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है साथ ही उनके ड्रेसिंग और स्टाइल की हर तरफ चर्चा हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हो रहा है गौरी का ये लुक

    एक सेलिब्रिटी पत्नी और प्रसिद्ध इंटीरियर डिजाइनर गौरी को अपनी अपलोड फोटो के साथ नए iPhone13 प्रो मैक्स का प्रचार करते हुए देखा गया। तस्वीर में, वह अपने चारों ओर बड़े-बड़े पौधों के साथ एक लकड़ी की बेंच के सामने बैठी हुई दिखाई दीं। गौरी पोज देने के लिए एक हाथ पेन पकड़े अपने वर्क पैड की तरफ देख रहीं हैं। फोटो में इस स्टाइल दिवा ने एक ओवरसाइज्ड ब्लैक शर्ट पहनी हुई नजर आ रही हैं। जिसे उन्होंने डिजाइनर स्टेला मैककार्टनी की फेडेड डेनिम जींस के साथ पेयर किया है।

    पहनी इतनी महंगी जींस 

    लुक को राउंड ऑफ करने के लिए उन्होंने टैन और ब्लैक वेजेज और बड़े सनग्लासेस के साथ बड़े करीने से बन बांधा हुआ है। इंटरनेट पर सर्च करने से पता चला कि गौरी की जींस की कीमत लगभग 57,000 रुपए है। Farfetch के मुताबिक आप 819 डॉलर में ये जींस घर ले जा सकते हैं। वहीं गौरी खान की इस फोटो पर उनकी दोस्त महीप कपूर और फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने भी रिएक्शन दिया।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

    कुछ दिनों पहले शेयर की थी ये तस्वीर

    कुछ दिनों पहले ही गौरी खान ने अपने दोनों बेटे आर्यन खान और अबराम की तस्वीर शेयर की थी। गौरी द्वारा शेयर की गई फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। यह फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ब्वॉयज नाइट आउट।' तस्वीर में आप देख सकते हैं कि छोटे अबराम अपने बडे़ भैया आर्यन के गोद में बैठकर वीडियो गेम का लुफ्त उठा रहे हैं। दोनों की ट्यूनिंग इस इमेज में काफी खूबसूरत दिख रही है।