Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब गौरी खान को दर्द में तड़पता देख डर गए थे शाहरुख खान, बोले- मुझे लगा कहीं वो...

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 03 Oct 2021 11:33 AM (IST)

    शाहरुख खान ने कहा वह बहुत कांप रही थी हालांकि मैं ये जानता हूं कि आप बच्चों को जन्म देते समय नहीं मरते हैं लेकिन फिर भी मैं बस थोड़ा डर गया। शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी के तीन बच्चे आर्यन खान अबराम खान और बेटी सुहाना खान हैं।

    Hero Image
    Image Source: Gauri Khan Social media Page

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। फैन्स उनकी फिल्मों से लेकर पर्सनल लाइफ के बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं। आज हम शाहरुखा खान और उनकी पत्नि गौरी खान से जुड़ी कुछ ऐसी बातों का जिक्र करने जा रहे हैं। किंग खान ने एक इंटरव्यू में ऐसी घटना के बारे में बात की जब वो गौरी को अपनी आंखों के सामने दर्द में तड़पता हुए देख रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के पावर कपल हैं शाहरुख-गौरी

    वैसे तो सबको पता है कि शाहरुख खान अपनी पत्नि गौरी खान और बच्चों के साथ एक खुशहाल वैवाहिक जीवन गुजार रहे हैं। शाहरुख और गौरी बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं। उनका रोमांटिक केमिस्ट्री फैन्स को रोमांचित कर देती है। शहारुख खान हर इंटरव्यू में बताते हैं कि कैसे वो गौरी के प्यार में पड़े और कैसे परिवार को मना कर उन्होंने शादी की। उनकी लवस्टोरी दिल तो छू लेने वाली है।

    जब गौरी खान को देखकर डर गए थे शाहरुख खान

    साल 1998 में रेडिफ के साथ एक इंटरव्यू में, शाहरुख खान ने कहा, 'मैंने अपने माता-पिता को अस्पतालों में खो दिया है - इसलिए मुझे अस्पतालों में रहना पसंद नहीं है। और गौरी काफी नाजुक है - मैंने उसे कभी बीमार होते नहीं देख सकता। उस वक्त मैंने जब उसे अस्पताल में देखा, मेरे सामने उसे हाथ में आईडी लगाई जा रही थी। और वह बेहोश हो रही थी और वह वास्तव में ठंडी थी। मैं उसके साथ उसके सिजेरियन ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थियेटर गया... और (एक गहरी सांस लेता है) मुझे लगा कि वह मर जाएगी। उस समय बच्चे के बारे में सोचा भी नहीं था। यह मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं था।'

    उन्होंने यह भी कहा, 'वह बहुत कांप रही थी, हालांकि मैं ये जानता हूं कि आप बच्चों को जन्म देते समय नहीं मरते हैं ... लेकिन फिर भी ... मैं बस थोड़ा डर गया।' शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी के तीन बच्चे आर्यन खान, अबराम खान और बेटी सुहाना खान हैं।

    जल्द पठान में नजर आएंगे शाहरुख खान

    हाल में, शाहरुख खान अपने नए प्रोजेक्ट एटली पर नयनतारा और प्रियामणि के साथ मुख्य भूमिकाओं में काम कर रहे हैं। अभिनेता सिद्धार्थ आनंद की पठान में भी दिखाई देंगे जो अभी सामने नहीं आया है। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। इस फिल्म में सलमान खान भी केमियो रोल में दिखाई देंगे।