Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Brahmastra: शाहरुख खान की 'ब्रह्मास्त्र' के स्टंटमैन के साथ यह तस्वीर हो रही वायरल, फैंस दे रहे ऐसा रिएक्शन

    Brahmastra शाहरुख खान ने फिल्म ब्रह्मास्त्र में कैमियो रोल प्ले किया है। उनके किरदार की लेंथ छोटी है मगर लोगों को उनकी एक्टिंग बहुत पसंद आई। अब ब्रह्मास्त्र के सेट से शाहरुख की उनके स्टंट डबल के साथ अनदेखी तस्वीर वायरल हो रही है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 10:10 AM (IST)
    Hero Image
    Still Image of Shahrukh Khan from Brahmastra

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिव' का चार्म कायम है। रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस की जितनी सराहना हो रही है, उतनी ही काबिले तारीफ है बाकी कलाकारों की परफॉर्मेंस। यह फिल्म साधारण तरीके से बनकर बहुत ज्यादा वीएफएक्स के इस्तेमाल से तैयार होकर बनी है। सोशल मीडिया पर अब तक ब्रह्मास्त्र के कई बीटीएस वीडियो शेयर किए जा चुके हैं। वहीं, अब शाहरुख खान की ब्रह्मास्त्र के स्टंट मैन के साथ अनदेखी बीटीएस तस्वीर वायरल हो रही है।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टंटमैन ने शेयर की बीटीएस फोटो

    इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान के स्टंट डबल हसीत सवानी ने तस्वीर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन दिया, 'बॉलीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र में उनके कैमियो सीक्वेंस के लिए दिग्गज शाहरुख खान के लिए स्टंट डबल करना एक वास्तविक खुशी है।' इस तस्वीर में 'डॉन' अभिनेता को फिल्म के सेट पर अपने 'ब्रह्मास्त्र' लुक में स्टंटमैन के साथ पोज देते देखा जा सकता है। 

    गौरतलब है कि ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान ने वानरास्त्र के किरदार में कैमियो रोल प्ले किया है। वह वैज्ञानिक की भूमिका में देखे गए हैं। स्टंट डबल की शाहरुख के साथ तस्वीर सामने आने के बाद फैंस ने किंग खान को लेकर कमेंट्स की बाढ़ ही कर दी। कोई लिख रहा, 'वी लव यू शाहरुख' तो कोई कह रहा किंग खान।' 

    300 करोड़ के क्लब में शामिल हुआ ब्रह्मास्त्र 

    ब्रह्मास्त्र के पहले हफ्ते के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म का अब तक का कलेक्शन अच्छा रहा है। फिल्म को दुनिया भर में रिलीज करने वाले स्टार स्टूडियोज के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते की दुनिया भर की कमाई का आंकड़ा 300 करोड़ रुपये पार कर लिया है। देश में फिल्म का नेट कलेक्शन 173.20 करोड़ रुपये हो गया है।

    इस साल रिलीज हुई फिल्मों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई करने वाली ये दूसरी हिंदी फिल्म है। पहले हफ्ते की कमाई में ब्रह्मास्त्र ने 'आरआरआर' के हिंदी कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया। 'आरआरआर' ने हिंदी भाषा में 132.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस साल रिलीज फिल्मों में 'केजीएफ 2' हिंदी ने पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा 268.83 करोड़ रुपये की कमाई की है। 

    यह भी पढ़ें: ब्रिटनी स्पीयर्स ने बेटे को लिखा ओपन लेटर, मेंटल हेल्थ पर सवाल उठाने पर दिया मुंहतोड़ जवाब