शाहरुख़ खान को किस बात से लगता है डर, खुद उनसे सुनिए
शाहरुख़ खान की पिछली फिल्म ज़ीरो थी जिसमें कटरीना और अनुष्का की अहम भूमिका थी। ...और पढ़ें

मुंबईl शाहरुख़ खान को भी लगता है डर। वो डर कौनसा है इसके बारे में शाहरुख़ ने खुद बताया है। शाहरुख़ खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें उस दिन से डर लगता है जब वह हताश हो जाएंगे और वह किसी भी प्रकार की चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं को करने से कतराने लगेंगे। एक ही प्रकार के उबाऊ और बोरिंग फिल्मे करने लगेंगे।
शाहरुख़ आगे कहते हैं कि, वह ऐसा करते नहीं दिखना चाहते हैं, जहां पर वह कुछ नया करने के लिए थकान महसूस करेंl वह नहीं चाहते कि वह ऐसी फिल्में करते रहे जो 40 दिन में पूरी हो जाएl थोड़ा बहुत पैसा कमाने के बाद वह एक गाड़ी ले ले और यह चक्र चलता रहेl
शाहरूख़ खान इन दिनों अपने परिवार संग भी समय बिताते हैं। सोशल मीडिया पर भी वे अपने बच्चों संग तस्वीरों को शेयर करते हैं। एक इंटरव्यू में शाहरुख़ ने यह भी कहा कि उनकी बेटी सुहाना खान को बॉलीवुड में काम करना है लेकिन वह चाहते हैं कि इसके पहले वह काम सीखेl इसलिए वह फिल्म जीरो के सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर नियुक्त हुई थी, जिसमें यह सोच कर सुहाना खान को रखा गया था कि वह अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ जैसी अभिनेत्रियों के साथ रहकर बहुत कुछ सीखेंगी और समझेगी लेकिन निर्देशक ने उलट सुहाना खान को शाहरुख़ खान का असिस्टेंट डायरेक्टर बना दिया और सुहाना खान की मुख्य चुनौती पापा शाहरुख़ को समय पर सेट पर लाना थाl
इस बारे में बताते हुए शाहरूख खान कहते हैं, 'उन्होंने जीरो के सेट पर कुछ समय बिताया है जहां पर हम एक गाना शूट कर रहे थेl हम चाहते थे कि वह कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा को देखें और उनसे सीखे, क्योंकि दोनों ही विविधताओं से परिपूर्ण अभिनेत्रियां हैंl जैसे कटरीना की अपनी एक अभिनय करने की कला है और अनुष्का शर्मा का अपना काम करने का एक अलग अंदाज है लेकिन उन्होंने ऐसा किया कि सुहाना खान को मेरे पीछे लगा दिया और उसका सबसे बड़ा काम यह था कि मुझे समय पर सेट कर ले कर जाना। वह मुझे अक्सर कहा करती थी पिताजी शॉट रेडी हो गया है चलिए। वह एक्टर बनाना चाहती है वह भी नुक्कड़ नाटक करना चाहती है। मुझे लगता है इन सब में अभी समय बहुत संभावनाएं हैं और भारत में हम मान कर चलते हैं कि हम पहले से ही प्रतिभाशाली हैंl
आपको बता दें कि, शाहरुख़ खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ज़ीरो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीl
यह भी पढ़ें: एकता कपूर बनी मां, घर आया नन्हा मेहमान, जीतेंद्र बने नाना

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।