जानें आखिर क्यों शाहरुख खान को अपने बेटे जैसा मानती हैं सायरा बानो, काफी दिलचस्प है दोनों की पहली मुलाकात
दिलीप कुमार ने आज यानी बुधवार को सुबह साढ़े सात बजे मुंबई के अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली हैं। 98 साल के दिलीप साहब को बीते काफी वक्त से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसकी वजह से उन्हें 30 जून को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार और ट्रेजिडी किंग के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले दिलीप कुमार के निधन ने सबको हिलाकर रख दिया। दिलीप कुमार ने आज यानी बुधवार को सुबह साढ़े सात बजे मुंबई के अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली हैं। 98 साल के दिलीप साहब को बीते काफी वक्त से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसकी वजह से उन्हें 30 जून को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इन मुश्किल घड़ी में सायरा हमेशा ही दिलीप कुमार के साथ मजबूती से खड़ी रहीं। लेकिन क्या आप जातने हैं जब बॉलीवुड किंग शाहरुख खान, दिलीप कुमार और सायरा बनो के काफी करीब थे। कुछ सालों पहले जब दिलीप साहब की तबीयत खराब हुई थी, तो उस वक्त उनके सबसे बड़े फैन और बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान बेटी सुहाना खान के साथ उनसे मिलने पहुंचे थे। शाहरुख के उनके घर पहुंचे की जानकारी खुद सायरा बनो ने मीडियो को दी थी। लेकिन क्या आप ये जानते हें कि दिलीप कुमार और सायरा बानो शाहरुख को अपने बेटे जैसा मानते थे।
सायरा बनो ने एक इंटरव्यू में शाहरुख संग अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि जब शाहरुख की फिल्म 'दिल आशना है' की मुहूर्त के दौरान उनसे मिली थीं। दिलीप साहब ने ही शाहरुख खान की फिल्म की पहली क्लैपिंग की थी। सायरा ने ये भी बताया था कि शाहरुख और दिलीप के बीच में कई समानताएं दिखी थीं। सायरा कहती हैं, 'मैंने हमेशा कहा है कि अगर मेरा बेटा होता, तो वो शाहरुख की तरह दिखता। दिलीप साहब और शाहरुख दोनो एक जैसे ही हैं। उनके बाल भी एक समान हैं। यही वजह है कि मैं उनके बालों में उंगलियां फिराया करती थी।'
सायरा ने आगे बताया था, 'जब शाहरुख हमसे मिले थे तब उन्होंने मुझसे कहा था कि आप मेरे बालों में हाथ नहीं फेर रहीं हैं। ये सुनते ही मुझे काफी खुशी हुई और मैंने कहा ऐसे करते हुए मुझे अच्छा लगेगा।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।