Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahid Kapoor Mira Rajput Relationship: 14 साल के एज गैप पर शाहिद की पत्‍नी मीरा ने कही ये बात, अब हो रही तारीफ

    Shahid Kapoor Mira Rajput Relationship चार्मिंग हीरो शाहिद कपूर की पत्‍नी मीरा कपूर ने उन दोनों के बीच उम्र के लंबे फासले के सवाल को लेकर खूबसूरत बात की है।

    By Rizwan MohammadEdited By: Updated: Thu, 12 Sep 2019 12:13 PM (IST)
    Shahid Kapoor Mira Rajput Relationship: 14 साल के एज गैप पर शाहिद की पत्‍नी मीरा ने कही ये बात, अब हो रही तारीफ

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। Shahid Kapoor Wife Mira Kapoor Age Gap: चार्मिंग हीरो शाहिद कपूर की पत्‍नी मीरा कपूर ने उन दोनों के बीच उम्र के लंबे फासले के सवाल को लेकर खूबसूरत बात की है। मीरा का मानना है कि उम्र कोई मायने नहीं रखती है। इस पर उनकी खूब तारीफ हो रही है। बता दें कि मीरा कपूर शाहिद कपूर से 14 साल छोटी हैं। 2015 में शादी के दौरान दोनों की उम्र को लेकर खूब गॉसिप चल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के बेहतरीन एक्‍टर्स में शुमार शाहिद कपूर पिछली फिल्‍म कबीर सिंह में दिखाई दिए थे। फिल्‍म में उनके किरदार को खूब सराहना मिली थी और फिल्‍म ने बॉक्‍स आफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। हाल में शाहिद कपूर और उनकी पत्‍नी मीरा कपूर वोग मैग्‍जीन के कवर पेज पर दिखाई दिए। मीरा कपूर ने वोग मैग्‍जीन को इंटरव्‍यू में शाहिद कपूर से उम्र में 14 साल छोटी होने के सवाल पर बात की। इस दौरान उन्‍होंने अपनी पहली सालगिरह और पति शाहिद कपूर समेत निजी जीवन के कई पहलुओं को शेयर किया है।

    मीरा राजपूत ने उन दोनों के बीच उम्र के फासले को लेकर कहा कि जीवन की तमाम चुनौतियों को पार करना है, ऐसे में मैं इस बारे में वास्‍तव में नहीं सोचती हूं। शाहिद कपूर से शादी के बाद दिल्‍ली से मुंबई आने के दौरान हुआ बदलाव बेहद सुखद रहा है। मीरा ने आगे कहा कि मुझे दक्षिणी मुंबई बेहद पसंद है। वास्‍तव में हम दोनों ने कोलाबा के एक रेस्‍टोरेंट में डिनर कर अपनी सालगिरह मनाई थी।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    💪🏻🍭 Photographed by Errikos Andreou (@errikosandreouphoto). Styled by Priyanka Kapadia (@priyankarkapadia) HMU/Production credits: Hair: Leo/Hakim Aalim (@aalimhakim) for Shahid; Florian Hureal (@florianhurel) for Mira. Makeup: James Gladwin (@gladwin_james) for Shahid; Marianna Mukuchyan (@marianna_mukuchyan) for Mira. Floral design and decor: Jehangir Readymoney/Afreen Wedding Services (@afreen.wedding.servies). Prop stylist: Manisha Mulani (@manisha995). Props: The Great Eastern Home (@thegreateasternhome). Location courtesy: The Great Eastern Home. Production: Imran Khatri Productions (@ikp_insta ); Divya Jagwani (@divyajagwani). Words: Akanksha Kamath (@kamathakanksha)

    A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

    मीरा ने आगे कहा कि मैने जीवन जीने के तरीके को चुना है, इसलिए मैंने इसे खुद बदला भी है। शादी के बाद मैंने पहली बार रिप्‍ड जींस पहनी थी। उन्‍होंने शाहिद कपूर के बारे में बताते हुए कहा कि वह बहुत लचीले स्‍वभाव के हैं। उन्‍होंने मेरे लिए बहुत सारी चीजें आसान की हैं। वह लंबी उम्र तक जिएं। उनके अनुभव का फायदा मुझे मिल सकता है और मेरे नए अनुभव का फायदा उन्‍हें मिल सकता है। इसलिए उम्र के फासले कोई मायने नहीं रखते हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Hold the lift 📸 @anaitashroffadajania

    A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on