Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zain Kapoor Birthday Video: चार साल के हुए शाहिद कपूर के बेटे जैन कपूर, धूम-धाम से सेलिब्रेट बर्थडे

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2022 03:04 PM (IST)

    शाहिद कपूर एक सुपरहीरो के साथ एक सुपरफादर भी कहलाते हैं। शाहिद अपनी काम के साथ अपनी फैमिली को भी अपना पूरा वक्त देते हैं फिर चाहे वो वाइफ मीरा हो या उनके दोनों बच्चे। हाल ही में एक्टर ने अपने बेटे जैन कपूर का चौथा बर्थडे सेलिब्रेट किया।

    Hero Image
    Shahid Kapoor, Zain Kapoor, photo credit instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Zain Kapoor Birthday: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) एक सुपरहीरो के साथ एक सुपरफादर भी कहलाते हैं। शाहिद अपनी काम के साथ अपनी फैमिली को भी अपना पूरा वक्त देते हैं फिर चाहे वो वाइफ मीरा हो या उनके दोनों बच्चे। हाल ही में एक्टर ने अपने बेटे जैन कपूर (Zain Kapoor) का चौथा बर्थडे सेलिब्रेट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्थडे सेलिब्रेशन वीडियो

    View this post on Instagram

    A post shared by Shivangi Agarwal (@shahid.kapoor.diaries)

    ऐसे में कपूर परिवार ने बड़ी धूम-धाम से इसे सेलिब्रेट किया। ये कहना तो बनता है कि जैन बॉलीवुड की सबसे प्यारे स्टार किड्स में से एक हैं। सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई है जिसे शाहिद कपूर के फैन पेज ने शेयर किया है। सोमवार को शाहिद और मीरा ने मुंबई में एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी रखी। इस दौरान कई स्टार्स किड्स भी शामिल हुए। बर्थडे के इस खास मौके पर बर्थडे बॉय के मम्मी पापा शाहिद और मीरा कैजुअल लुक में नजर आए। शाहिद ग्रीन कलर की टी-शर्ट और जींस में नजर आए, तो वहीं मीरा क्रीम कलर की शॉर्ट ड्रेस में दिखाई दी।

    मीरा राजपूत ने यूं दी थी जन्मदिन की बधाई

    मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे जैन कपूर की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें जैन ब्लैक जैकेट और व्हाइट स्वेटर में जैन काफी प्यारे लग रहे थे। इस फोटो को शेयर करते हुए मीरा ने कैप्शन में लिखा था, ''मासूम आंखों के साथ एक शरारती मुस्कान और एक प्यारा हग, जिस तरह आप मेरा दिल पिघला सकते हो, वैसा कोई और नहीं कर सकता। 4 साल मुबारक हो जैन। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।

    मीडिया से कोसो दूर है जैन कपूर

    शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अपने बच्चों को मीडिया से कोसो दूर रखते हैं। जब भी उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जाता था तो वो हर संभव कोशिश करते थे कि दोनों बच्चों की एक झलक ना मिले।