Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahid Kapoor की फिल्म 'विवाह' की वो सांवली 'छोटी' याद है? अब पहचान नहीं पाएंगे, दिखती है इतनी ग्लैमरस

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jul 2022 05:02 PM (IST)

    Vivaah Actress Amrita Bold Photos विवाह का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था। शाहिद कपूर और अमृता राव ने फिल्म में लीड रोल्स निभाये थे। 2006 में रिलीज हुई फिल्म काफी सफल रही थी और फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस सराही गयी थी।

    Hero Image
    Shahid Kapoor Film Vivaah Dark Chhoti Aka Amrita Prakash. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म विवाह 2006 में आयी थी और काफी सफल रही थी। इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है। इस फिल्म में अमृता राव की छोटी चचेरी बहन छोटी के किरदार में अमृता प्रकाश थीं, जिन्हें कहानी की जरूरत के हिसाब से सांवला और ग्लैमरहीन दिखाया गया था। अगर आप अभी तक अमृता की उस छवि को याद रखे हुए हैं तो ये तस्वीरें देखकर आपकी नजरों में छोटी की इमेज बदल जाएगी। छोटी के किरदार को निभाने वाली अमृता प्रकाश सोशल मीडिया में काफी सक्रिय हैं, जहां उनकी कई ग्लैमरस तस्वीरें देखी जा सकती हैं। इन तस्वीरों में अमृता बिल्कुल बदली हुई नजर आ रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृता का इंस्टाग्राम एकाउंट ऐसी तस्वीरों से भरा पड़ा है, जिनमें उन्होंने सेंसुअस अंदाज में फोटोशूट करवाया है। अमृता का रिश्ता ग्लैमर की दुनिया से चार साल की उम्र में ही हो गया था। उन्होंने बॉलीवुड और मलयालम फिल्मों में खूब काम किया है।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Amrita Prakash (@amoopointofview)

    अमृता की पढ़ाई-लिखाई मुंबई में ही हुई है। उन्होंने कॉमर्स से पढ़ाई करके बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री ली है। अमृता जब चार साल की थीं तो केरल की एक लोकल फुटवियर कम्पनी के उत्पाद के लिए टीवी कमर्शियल किया था। अमृता ने 50 से अधिक उत्पादों के लिए टीवीसी में काम किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Amrita Prakash (@amoopointofview)

    2001 में अनुभव सिन्हा की फिल्म तुम बिन में एक अहम रोल निभाकर अमृता ने काफी शोहरत हासिल की थी। 14 साल की उम्र में अमृता को क्या मस्ती क्या धूम रिएलिटी शो में भाग लेने का मौका मिला था। इस शो को सोनाली बेंद्रे के साथ को-होस्ट किया था। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Amrita Prakash (@amoopointofview)

    अमृता ने टीवी पर काफी काम किया है। उनका आखिरी सीरियल 2020 में आया पटियाला बेब्स है। अमृता ने कई फिल्मों में काम किया है, मगर विवाह में उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था। यह फिल्म दर्शक अब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। 

    comedy show banner