Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good News: शाहिद कपूर फिर बनेंगे पापा

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 21 Apr 2018 11:14 AM (IST)

    शाहिद इन दिनों श्री नारायण सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में काम कर रहे हैं। बिजली चोरी और उससे जुड़ी समस्याओं पर बन रही इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और यामी गौतम भी हैं।

    Good News: शाहिद कपूर फिर बनेंगे पापा

    मुंबई। शाहिद कपूर के घर दोबारा ख़ुशियां आने वाली हैं। उनकी पत्नी मीरा राजपूत प्रेग्नेंट हैं और इस साल की सर्दियों में उनके घर एक नन्हा मेहमान आयेगा। शाहिद ने खुद इस बात की जानकारी दी है।

    पिछले कुछ दिनों से इस तरह की खबरें आ रही थीं , मीशा की लेटेस्ट तस्वीरों के बाद इस तरह की चर्चा थी कि वो प्रेग्नेंट हैं लेकिन शुक्रवार को शाहिद ने इंस्टाग्राम के जरिये इसकी पुष्टि कर दी। साथ ही अपनी बेटी मीशा की एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें लिखा है - बिग सिस्टर। ये साफ़ संकेत था कि मीशा जल्द ही बड़ी बहन बनने जा रही हैं। मीरा ने भी पिछले दिनों कहा था कि अभी उनका बॉलीवुड में आने का कोई प्लान नहीं है। अभी एक और बच्चे का प्लान है और उसके बाद तय करेंगी। शाहिद ने भी कहा था कि मीरा एक और बच्चे के ख्वाहिश रखती हैं। वो परंपरा को तोडना चाहती हैं। सबसे पहले वो बच्चों के जन्म के साथ उनकी परवरिश करना चाहती हैं और ताकि उसके बाद वो अपने मन का काम करने के लिए स्वतंत्र हो सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    ❤️

    A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

    दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से इंग्लिश ग्रैजुएट मीरा जब यूनाइटेड नेशंस में इंटर्न थी तब साल 2014 में उनकी शाहिद से मुलाकात हुई। एक साल बाद सात जुलाई को दोनों ने गुरुग्राम में एक निजी समारोह में दोनों की शादी हो गई और साल 2017 में 26 अगस्त को मीरा ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम मीशा रखा गया। शाहिद और मीरा का दूसरा बेबी इस अक्टूबर में होगा। शाहिद हमेशा से ही फैमिली मैन बन कर रहना चाहते थे। अक्सर उन्हें पत्नी मीरा और बेटी के साथ सार्वजानिक स्थानों पर देखा जाता है। शाहिद इन दिनों श्री नारायण सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में काम कर रहे हैं। बिजली चोरी और उससे जुड़ी समस्याओं पर बन रही इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और यामी गौतम भी हैं।

    यह भी पढ़ें: Good News: शाहिद कपूर फिर बनेंगे पापा

    comedy show banner
    comedy show banner