शाह रुख खान से फैन ने पूछा, 'पढ़ाई कैसे करूं अच्छे से मन नहीं लगता' किंग खान ने दिया ये मजेदार जवाब
शाह रुख जब भी आते हैं अपने जवाबों से फैंस को लाजवाब कर देते हैं। इस बार भी ट्विटर पर आस्क मी सेशन में शाह रुख ने काफी इटरेस्टिंग जवाब दिया। एक फैन ने जानना चाहा कि जब पढ़ाई में मन ना लगे तो क्या करें।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाह रुख खान की फिल्म पठान का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बुधवार को किंग खान ने फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके साथ ही शाह रुख ने ट्विटर पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन रखा और यूजर्स के सवालों के मजेदार जवाब दिए। किसी ने आमिर को लेकर सवाल किया तो किसी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर। सुपरस्टार सभी का दिलचस्प जवाब देते नजर आए।
शाह रुख जब भी आते हैं अपने जवाबों से फैंस को लाजवाब कर देते हैं। इस बार भी ट्विटर पर आस्क मी सेशन में शाह रुख ने काफी इटरेस्टिंग जवाब दिया। एक फैन ने जानना चाहा कि जब पढ़ाई में मन ना लगे तो क्या करें, सुपरस्टार होने के नाते वो कोई समाधान दें। ट्विटर यूजर ने लिखा, "सर पढ़ाई कैसे करूं, अच्छे से मन नहीं लगता"। इसपर शाह रुख खान ने काफी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, 'दिमाग ट्राई कर शायद काम करेगा... मन प्यार के लिए रख।
Dimaag try kar shaayad work karega…Mann pyaar ke liye rakh. https://t.co/TG5xGvwNRD
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 2, 2022
वहीं एक फैन ने पूछा कि क्या आपको लगता है कि आपकी फिल्म पठान, फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरेगी? तो एक्टर ने जवाब दिया, थोड़ा तुम एडजस्ट कर लेना, थोड़ा मैं कर लूंगा। सारी उम्मीदें पूरी हो जाएंगी।
Thoda tum adjust kar lena thoda main kar dunga…all expectations will get done then. #Pathaan https://t.co/oce6KMd9uy
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 2, 2022
एक फैन ने शाहरुख खान से आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सवाल किया गया। फैन ने पूछा कि लाल सिंह चड्ढा देखी क्या? तो एक्टर ने जवाब दिया, अरे यार आमिर कहता है कि पहले पठान दिखा।
Arre yaar Aamir kehta hai pehle Pathaan dikha!! #Pathaan https://t.co/dBWCqD7g05
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 2, 2022
बता दें कि पिछले काफी समय से शाह रुख सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थे। उन्होंने अभी हाल ही में वापसी की है। फैंस इससे काफी खुश हैं। फिल्म पठान की रिलीड डेट का एलान करते हुए शाह रुख ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस क्लिप में शाह रुख दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनका लुक सामने नहीं आया है। शाह ने कहा, 'मुझे पता है कि देर हो चुकी है... लेकिन तारीख याद है... पठान का समय अब शुरू होता है... 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में मिलते हैं। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है। #YRF50 के साथ #पठान का जश्न केवल अपने नजदीकी बड़े पर्दे पर मनाएं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।