Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान से फैन ने पूछा, 'पढ़ाई कैसे करूं अच्छे से मन नहीं लगता' किंग खान ने दिया ये मजेदार जवाब

    शाह रुख जब भी आते हैं अपने जवाबों से फैंस को लाजवाब कर देते हैं। इस बार भी ट्विटर पर आस्क मी सेशन में शाह रुख ने काफी इटरेस्टिंग जवाब दिया। एक फैन ने जानना चाहा कि जब पढ़ाई में मन ना लगे तो क्या करें।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Thu, 03 Mar 2022 09:26 AM (IST)
    Hero Image
    Image Source: Shah Rukh Khan Social Media page

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाह रुख खान की फिल्म पठान का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बुधवार को किंग खान ने फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके साथ ही शाह रुख ने ट्विटर पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन रखा और यूजर्स के सवालों के मजेदार जवाब दिए। किसी ने आमिर को लेकर सवाल किया तो किसी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर। सुपरस्टार सभी का दिलचस्प जवाब देते नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख जब भी आते हैं अपने जवाबों से फैंस को लाजवाब कर देते हैं। इस बार भी ट्विटर पर आस्क मी सेशन में शाह रुख ने काफी इटरेस्टिंग जवाब दिया। एक फैन ने जानना चाहा कि जब पढ़ाई में मन ना लगे तो क्या करें, सुपरस्टार होने के नाते वो कोई समाधान दें। ट्विटर यूजर ने लिखा, "सर पढ़ाई कैसे करूं, अच्छे से मन नहीं लगता"। इसपर शाह रुख खान ने काफी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, 'दिमाग ट्राई कर शायद काम करेगा... मन प्यार के लिए रख।

    वहीं एक फैन ने पूछा कि क्या आपको लगता है कि आपकी फिल्म पठान, फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरेगी? तो एक्टर ने जवाब दिया, थोड़ा तुम एडजस्ट कर लेना, थोड़ा मैं कर लूंगा। सारी उम्मीदें पूरी हो जाएंगी। 

    एक फैन ने शाहरुख खान से आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सवाल किया गया। फैन ने पूछा कि लाल सिंह चड्ढा देखी क्या? तो एक्टर ने जवाब दिया, अरे यार आमिर कहता है कि पहले पठान दिखा।

    बता दें कि पिछले काफी समय से शाह रुख सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थे। उन्होंने अभी हाल ही में वापसी की है। फैंस इससे काफी खुश हैं। फिल्म पठान की रिलीड डेट का एलान करते हुए शाह रुख ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस क्लिप में शाह रुख दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनका लुक सामने नहीं आया है। शाह ने कहा, 'मुझे पता है कि देर हो चुकी है... लेकिन तारीख याद है... पठान का समय अब ​​शुरू होता है... 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में मिलते हैं। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है। #YRF50 के साथ #पठान का जश्न केवल अपने नजदीकी बड़े पर्दे पर मनाएं।'