Shah Rukh Khan ने छोटे बेटे अबराम के साथ फैंस को दी ईद की मुबारकबाद, देखें वीडियो
Shah Rukh Khan अपने फैंस का दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ते। अब उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी फैंस को खास अंदाज में ईद की मुबारकबाद देकर उनका दिल जीत लिया है। जिसकी कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। दुनिया भर में रविवार को ईद काफी धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर हर बार की तरह बॉलीवुड के किंग शाह रुख खान ने अपने घर मन्नत से फैंस को ईद की मुबारकवाद दीं।
इस बार फैंस को ईद की मुबारकबाद देने के वक्त शाह रुख के साथ उनके छोटे बेटे अबराम भी मौजूद थे और घर के बाहर ईद की शुभकामनाएं देने आए फैंस का अपने पिता के साथ हाथ हिला कर अभिवादन कर रहे थे। इस दौरान शाह रुख खान ने व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई है, जबकि अबराम रेड कलर की टी-शर्ट में दिख रहे हैं। शाह रुख खान की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पैपराजी फोटोग्राफर ने शेयर किया है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक व कमेंट कर रहे हैं।
जवान के किरदार को लेकर बटोरी सुर्खियां
आपको बता दें, किंग खान इन दिनों एटली के निर्देशन में बनी फिल्म जवान के अपने लुक को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनका लुक साल 1990 में आई फिल्म डार्कमैन मैच करता हुआ दिख रहा है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति और एक्ट्रेस नयनतारा भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। हालांकि अभी फिल्म के किरदारों को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई हैं। लेकिन टीजर को देखकर पता चलता है कि जवान की कहानी काफी दिलचस्प होने वाली है। शाह रुख खान की ये फिल्म अगले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
पठान से करेंगे सिल्वर स्क्रीन पर वापसी
वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी मु्ख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में शाह रुख देशभक्ति से प्रेरित भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। उनकी ये फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।