Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawan के इस गाने में शाह रुख खान ने पहनी इतनी महंगी शर्ट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News Network
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 06:54 PM (IST)

    Shah Rukh Khan Jawan शाह रुख खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म जवान का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पठान की अपार सफलता के बाद डायरेक्टर एटली की इस मूवी में किंग खान का दम देखने को मिलेगा। इस बीच एक्टर की एक शर्ट की कीमत की चर्चा काफी हो रही जिसे शाह रुख ने जवान के चलेया गाना में पहना है।

    Hero Image
    शाह रुख खान की ये शर्ट है काफी महंगी (Photo Credit-Jawan Song Screen Shot)

     नई दिल्ली जेएनएन: 'पठान' की अपार सफलता के बाद हर कोई शाह रुख खान की 'जवान' के लिए रेडी बैठा है। फिल्म के गाने और प्रीव्यू ट्रेलर ने फैंस का एक्साइटमेंट का लेवल काफी हाई कर रखा है। हाल ही में जवान का रोमांटिक गाना 'चलेया' रिलीज हुआ है, जो फिलहाल फैंस की जुबान पर बना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन इस गाने से ज्यादा चर्चा का विषय शाह रुख की वह शर्ट बनी हुई है, जो उन्होंने इस सॉन्ग में पहन रखी है। किंग खान की इस शर्ट की कीमत को जानकार आपके होश उड़ जाएंगे।

    बेशकीमती है शाह रुख खान की ये शर्ट

    हाल ही में अरिजीत सिंह की करिश्माई आवाज में 'जवान' का दूसरा गाना 'चलेया' रिलीज हुआ है। रिलीज के साथ ही ये गाना हर तरफ छा रहा है। इस गाने के बोल के साथ-साथ शाह रुख खान के जरिए पहनीं गईं एक से बढ़कर एक हाफ शर्ट की चर्चा भी काफी हो रही है।

    उनमें से एक ब्लैक प्रिंटेट शर्ट की कीमत काफी ज्यादा है। दरअसल 'चलेया' सॉन्ग में शाह रुख खान ने जो शर्ट पहन रखी है, वो अमीरी कंपनी की है। गूगल पर अमीरी ब्रांड की इस पेगासस-प्रिंट बॉलिंग शर्ट की कीमत पता करने पर पाएंगे कि ये शर्ट करीब 1407 अमेरिकी डॉलर के प्राइज की है।

    भारतीय मुद्रा के अनुसार इस शर्ट वैल्यू 1 लाख 16 हजार 864 रुपये बनती है। इससे ये साफ होता है कि आखिर क्यों किंग खान की इस शर्ट की चर्चा हर तरफ हो रही है। वहीं फैंस भी शाह रुख की इस शर्ट की कीमत जानकर यकीनन हैरान हो रहे हैं।

    कब रिलीज होगी 'जवान'

    शाह रुख खान ने फिल्म 'पठान' के जरिए इस साल की धमाकेदार शुरुआत की है। इसके बाद अब 'जवान' के जरिए वह एक और नया इतिहास लिखने की तैयारी कर रहे हैं। किंग खान की जवान आने वाले 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाह रुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति जैसे कलाकार लीड रोल में मौजूद हैं।