Beast Hindi Trailer: शाह रुख खान ने एटली के साथ देखा बीस्ट का हिंदी ट्रेलर, खुद को बताया विजय का फैन
Beast हिंदी में रॉ के नाम से रिलीज की जा रही है। फिल्म का लेखन-निर्देशन नेलसन ने किया है। बीस्ट तमिल फिल्म है जो सिनेमाघरों में 13 अप्रैल को रिलीज हो रही है। तमिल सिनेमा में इस फिल्म को लेकर काफी जोश देखा जा रहा है।

नई दिल्ली, जेएनएन। 14 अप्रैल को बहुप्रतीक्षित फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 और जरसी से पहले 13 अप्रैल को तमिल फिल्म बीस्ट रिलीज हो रही है। बीस्ट को हिंदी में रॉ शीर्षक से रिलीज किया जा रहा है और हाल ही में इसका ट्रेलर जारी किया गया है, जिसे मंगलवार को शाह रुख खान ने सोशल मीडिया में शेयर किया। बीस्ट को लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में काफी उत्सुकता है और फैंस इसे केजीएफ के लिए सम्भावित चुनौती के रूप में देख रहे हैं।
शाह रुख ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- निर्देशक एटली संग बैठा हूं, जो मेरी तरह विजय के बहुत बड़े फैन हैं। बीस्ट की पूरी टीम के लिए शुभकामनाएं। ट्रेलर मीनर, लीनर और स्ट्रॉन्गर दिख रहा है। इसके बाद किंग खान ने हिंदी ट्रेलर का लिंक शेयर किया है। मीनर, लीनर और स्ट्रॉन्गर ट्रेलर में विजय के कैरेक्टर के लिए लिखा गया है।
बीस्ट यानी रॉ एक हॉस्टेज एक्शन-थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें विजय का किरदार एक स्पाई का है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक मॉल में आतंकवादियों ने कई लोगों को बंधक बना लिया है और विजय का किरदार उनके बीच पहले से मौजूद है। हालांकि, कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब विजय का किरदार इस पूरी सिचुएशन का सूत्रधार लगता है। ट्रेलर जबरदस्त एक्शन सीक्वेंसेज से सजा है, वहीं बैकग्राउंड संगीत काफी असरदार है। ट्रेलर देखते हुए इस पर अनायास की ध्यान चला जाता है। फिल्म का लेखन-निर्देशन नेलसन ने किया है।
Sitting with @Atlee_dir who is as big a fan of @actorvijay as I am. Wishing the best for beast to the whole team…trailer looks meaner…. Leaner… stronger!!https://t.co/dV0LUkh4fI
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 5, 2022
बीस्ट को लेकर विजय के फैंस और तमिल सिनेमा में काफी उत्साह है। इस वक्त जिस तरह दक्षिण भारतीय फिल्मों को हिंदी में रिलीज करने का ट्रेंड चल रहा है, उस लिहाज से बीस्ट को हिंदी बेल्ट में बड़े स्तर पर रिलीज नहीं किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीस्ट हिंदी भाषा में 600-700 स्क्रींस पर रिलीज की जा रही है। इसके मुकाबले, कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 हिंदी भाषी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रिलीज होगी। फिल्म के लीड एक्टर यश, संजय दत्त और रवीना टंडन के साथ हिंदी क्षेत्रों का दौरा भी कर रहे हैं। हाल ही में केजीएफ 2 की टीम दिल्ली आयी थी, वहीं मंगलवार को टीम ने नवी मुंबई का दौरा किया।
शाह रुख के ट्वीट से निर्देशक एटली के साथ उनकी फिल्म को लेकर भी कयासबाजी तेज हो गयी है, जो काफी वक्त से खबरों में है, लेकिन अभी आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।