Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब नेश्नल टीवी पर शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन के सामने अभिषेक के लिए कह दी इतनी बड़ी बात, कहा था- 'जब इनके बाप नहीं सिखा सके तो...'

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Sat, 31 Jul 2021 08:12 AM (IST)

    शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर साल 2014 में रिलीज हुई थीं। इस फिल्म में शहरुख के साथ काफी बड़ी स्टारकास्ट ने काम किया था। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा अभिषेक बच्चन विवान शाह सोनू सूद दीपिका पादुकोण और बोमन ईरानी अहम भूमिकाओं में थे।

    Hero Image
    Photo Credit - Shah Rukh Khan, Abhishek Bachchan Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' साल 2014 में रिलीज हुई थीं। इस फिल्म में शहरुख के साथ काफी बड़ी स्टारकास्ट ने काम किया था। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा अभिषेक बच्चन, विवान शाह, सोनू सूद, दीपिका पादुकोण और बोमन ईरानी अहम भूमिकाओं में थे। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। एक रिलीज से पहले किंग खान, फराह खान और विवान शाह इसके प्रमोशन के लिए अमिताभ बच्चन होस्टेड टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर पहुंचे थे। इसी दौरान शाहरुख ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Shah Rukh khan (@bollywood_fans_____)

    अभिषेक और विवान से परेशान थी फराह

    केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन के सामने शाहरुख खान ने कहा था, 'एक बार इस ने (फराह) मुझे बहुत शिकायत की, इसने कहा कि अभिषेक बच्चन और विवान शाह दोनों मुझे बहुत परेशान कर रहे हैं, डिस्ट्रेक्टिड रहते हैं, बातचीत कर रहे हैं, तंग कर रहे हैं। बार बार मेरी फोटो लेकर ट्विटर पर डाल रहे हैं। फराह से मुझसे कहा मैं उन दोनों से बहुत तंग आ चुकी हूं। तुम जाओ और अभिषेक और विवान से जाकर बाता करो।' इस पर शाहरुख ने आगे कहा कि उन्होंने फराह से कहा, 'बच्चे हैं यार, ऐसे थोड़ी न होता है, हो जाएगा।' लेकिन फराह ने कहा कि आज वो बहुत नाराज है और मैं जाकर दोनों से बात करूं।'

    शाहरुख ने कही ये बात...

    इसके बाद शो पर ही अमिताभ बच्चन के सामने शाहरुख कहते हैं, 'तो सर, मैं बड़ा ऐसे ही कमर कस के पहुंच गया। मैं बोलने को शुरू हुआ फिर मुझे दिमाग में आया कि अभिषेक बच्चन जिनके पिता हैं, मिस्टर बच्चन हैं... फिर याद आया कि विवान शाह के जो पिता हैं, वो मिस्टर नसीरुद्दीन शान हैं। फिर दिमाग में आया कि अगर इनके बाप नहीं सिखा सके तो मैं क्या सिखाऊंगा।' ये सुनते ही अमिताभ बच्चन जोर- जोर से हंसने लगे।