Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan के बेटे को 'बोटिंग' और 'वोटिंग' में फर्क नहीं पता, अंतर समझाने के लिए पोलिंग बूथ पर साथ ले गए किंग खान

    By Rizwan MohammadEdited By:
    Updated: Mon, 29 Apr 2019 06:30 PM (IST)

    Shah Rukh Khan अपने बेटे अबराम को बोटिंग और वोटिंग में फर्क समझाने के लिए उसे पोलिंग बूथ पर ले गए। किंग खान ने ट्वीट कर इस बात शेयर की। उनके इस काम को खूब सराहा जा रहा है।

    Shah Rukh Khan के बेटे को 'बोटिंग' और 'वोटिंग' में फर्क नहीं पता, अंतर समझाने के लिए पोलिंग बूथ पर साथ ले गए किंग खान

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के किंग खान अपने बेटे को बोटिंग और वोटिंग में फर्क समझाने के लिए मतदान केंद्र तक ले गए। चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को मतदान करने जाते समय शाहरुख खान अपनी पत्‍नी गौरी और छोटे बेटे को बूथ पर लेकर पहुंचे और बेटे को मतदान का महत्‍व समझाया। अबराम अभी पांच साल के हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव के तहत चौथे चरण में महाराष्‍ट्र की कई सीटों पर मतदान हुआ। इस दौरान शाहरुख खान ने पत्‍नी के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान किया। सोमवार को शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया। इस फोटो में वह पत्‍नी गौरी खान और अपने छोटे बेटे अबराम के साथ दिख रहे हैं।

    फोटो के साथ उन्‍होंने लिखा कि यह छोटा बच्‍चा बोटिंग और वोटिंग के फर्क को लेकर थोड़ा कन्‍फ्यूजन में है। इसलिए हम उसे अंतर समझाने के लिए साथ ले जा रहे हैं। बता दें कि अबराम की उम्र अभी पांच साल है। शाहरुख खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। किंग खान के फैंस उनको जीनियस बताते हुए शुक्रिया और बधाई दे रहे हैं।

    बता दें कि सोमवार को वोट डालने पहुंची करीना कपूर भी अपने बेटे साथ मतदान केंद्र पर देखी गईं। इसके अलावा भी कुछ सितारे अपने बच्‍चों को लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे।