Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan Video: शाह रुख खान ने गौरी को लेकर कही ऐसी बात, लोगों के दिल को छू गया वीडियो

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 20 Mar 2023 06:15 PM (IST)

    शाह रुख का वाइफ गौरी के प्रति प्यार किसी से छुपा नहीं है। एक्टर अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक गौरी का जिक्र करना नहीं भूलते। हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शाहरुख का गौरी के लिए बेइंतहा प्यार झलक रहा है।

    Hero Image
    Shah Rukh Khan said such a thing about Gauri, the video touched people's hearts, via instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan: शाह रुख खान अपनी पत्नी गौरी से कितना प्यार करते हैं ये तो जगजाहिर है। उनके हर स्पेशल मूवमेंट में गौरी हमेशा साथ होती हैं। अब एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो गौरी के लिए अपना प्यार जताते नजर आ रहे हैं। शाह रुख और गौरी कपल गोल्स सेट करते हैं। दोनों ने 1991 में एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई थीं। अब शाह रुख एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं, जिंदगी में कई गलतियां की हैं, लेकिन गौरी ने उन्हें संभाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जिंदगी में बहुत घटियापन किया है' - शाह रुख खान

    शाहरुख खान 2018 में दस का दम सीजन 3 में पहुंचे थे। अब इसका एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाह रुख और गौरी की कुछ पुरानी वीडियोज भी दिखाई दे रही हैं। जिसमें दोनों लव वर्ड्स का एक-दूसरे के लिए प्यार अलग ही नजर आ रहा है। इस वीडियो की शुरुआत में शाह रुख कहते नजर आ रहे हैं, "मुझे लगता है गौरी ने बहुत संभाला है यार। मैंने बहुत गलतियां की, बहुत बदतमीजियां की, बहुत घटियापन किया है। लेकिन कहीं-न-कहीं उसने चुप रहकर मुझको बहुत संभाला है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by wine and grapes 🍇 (@sh_editts)

    शाहरुख का वीडियो एक फैन अकाउंट से शेयर हुआ है। जिसे देख एक्टर के फैन उनपर दिल हार बैठे हैं। कमेंट सेक्शन में कोई शाह रुख को बेहतरीन इंसान बता रहा है। तो कोई गौरी को बेहद लकी बता रहा है।

    अलाना पांडे की शादी में पहुंचा था कपल

    पिछले हफ्ते, शाहरुख और गौरी चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी अलाना पांडे की शादी में पहुंचे थे। इस फंक्शन में शाहरुख और गौरी एपी ढिल्लन के सॉन्ग 'दिल तू' पर डांस करते नजर आए थे।

    शादी के 6 साल बाद पैरेंट्स बना था कपल

    अपनी शादी के छह साल बाद गौरी और शाहरुख ने 13 नवंबर को अपने बेटे आर्यन खान का स्वागत किया था। इसके बाद दोनों के परिवार में 2 और सदस्य शामिल हुए। शाहरुख और गौरी की बेटी सुहाना खान का जन्म 22 मई, 2000 को हुआ था, जबकि उनके सबसे छोटे बेटे अबराम खान का जन्म 27 मई, 2013 को सरोगेसी के जरिए हुआ था।