Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawan की रिलीज से पहले किरदार के राज से शाह रुख खान ने उठाया पर्दा, बोले-'ये वाला तो पहला और आखिरी था'

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Fri, 01 Sep 2023 02:38 PM (IST)

    Shah Rukh Khan Jawan मौजूदा समय में शाह रुख खान अपनी आने वाली फिल्म जवान के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। 31 अगस्त देर रात शाह रुख दुबई में बुर्ज खलीफा पर हुए जवान के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट का हिस्सा बने। इस मौके का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह फिल्म में अपने अलग-अलग किरदारों के बारे में चर्चा करते नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    'जवान' में कई रोल में दिखेंगे शाह रुख खान (Photo Credit-Twitter)

    नई दिल्ली जेएनएन: Shah Rukh Khan Role in Jawan: डायरेक्टर एटली की फिल्म 'जवान' को लेकर इस समय हर तरफ चर्चा हो रही है। शाह रुख खान स्टारर 'जवान' का धांसू ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया है।

    वहीं फिल्म के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए शाह रुख देर रात दुबई के बुर्ज खलीफा में मौजूद रहे। इस मौके का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें जवान एक्टर फिल्म में अपने अलग-अलग किरदार के बारे में जिक्र करते नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जवान' में दिखेंगे शाह रुख खान के अलग-अलग किरदार

    31 अगस्त को रिलीज हुए 'जवान' के ट्रेलर को देखने के बाद ये साफ हो गया है कि इस फिल्म में अभिनेता कई अलग-अलग किरदार में दिखाई देंगे। इन रोल के लिए अलग और अनोखे लुक्स को लेकर शाह रुख का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच गुरुवार रात दुबई के बुर्ज खलीफा में हुए फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान का एक वीडियो ट्विटर पर सामने आया है,

    जिसे शाह रुख खान के फैन पेज ने शेयर किया है। इस वीडियो में शाह रुख ये कहते हुए नजर आ रहे हैं- ''जवान में मैंने 6-7 तरह की अलग-अलग भूमिका को अदा किया है, जिनमें मेरे लुक्स भी काफी अलग हैं, एक में तो मैं बाल्ड लुक में भी दिखाई दे रहा हूं और ये मेरा लिए पहला और आखिरी बार हुआ है, जब मैंने बाल्ड लुक अपनाया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

    इस फिल्म के लिए हमने काफी कड़ी मेहनत की है और मुझे पूरी उम्मीद है जब आप लोग 7 सितंबर को जवान को देखने जाएंगे, तो उसमें बहुत सारी ऐसी चीजें हैं, जो आपको लगी यकीनन पसंद आएंगी।''

    मल्टीस्टारर फिल्म है 'जवान'

    'जवान' के ट्रेलर रिलीज के बाद ये भी खुलासा हो गया है कि निर्देशक एटली की ये मूवी एक मल्टीस्टारर फिल्म है। शाह रुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति के अलावा इस फिल्म में सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा प्रियामणि, रिद्धि डोगरा और एजाज खान जैसे कलाकार भी साइड रोल में मौजूद हैं।