Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan की पठान को डिजास्टर बताते हुए यूजर ने कहा रिटायरमेंट ले लो, भड़के एक्टर ने कहा- बड़ों से बात...

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Thu, 05 Jan 2023 12:20 AM (IST)

    आपको बता दें कि शाह रुख खान पठान से लगभग चार सालों के लंबे वक्त के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। हालांकि अभिनेता ने पिछले साल रिलीज हुई आलिया-रणबीर अभिनीत फिल्म ब्रह्मास्त्र में कैमियो किया है।

    Hero Image
    Photo Credit : Shah Rukh Khan Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan Ask Me Anything On Twitter: बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'पठान' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। एक तरफ जहां किंग खान के फैंस लंबे वक्त के बाद उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं तो वहीं दूसरी तरह 'पठान' को लगातार बायकॉट करने की मांग की जा रही है। इन सब के बीच फिल्म की पूरी टीम जोरशोर से प्रमोशन में जुट गए हैं। ऐसे में बुधवार को शाह रुख ने ट्विटर पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा। इस दौरान फैंस ने एक्टर से कई तरह के सवाल पूछे वहीं शाह रुख ने भी सभी सवालों का जवाब बड़े ही समझदारी से दिया। वहीं बात तक अजीब लगी जब एक यूजर ने 'पठान' रिलीज से पहले ही उसे डिजास्टर बता दिया। ऐसे में शाह रुख ने करारा जवाब देकर यूजर की बोलती बंद कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पठान' को डिजास्टर बताने वाले फैन को शाह रुख ने दिया करारा जवाब

    एक यूजर ने शाह रुख खान के आस्क मी एनीथिंग सेशन के उनसे कहा, 'पठान पहले से ही डिजास्टर है। रिटायरमेंट ले लो।' इस पर बिना गुस्से किए शाह रुख ने बड़ी ही शालीनता के साथ उसे करारा जवाब दिया। उन्होंने यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'बेटा बड़ों से ऐसे बात नहीं करते हैं।' एक्टर के इस जवाब ने उसकी बोलती ही बंद कर दी। आस्क मी एनीथिंग सेशन में और भी कई मजेदार सवाल किंग खान से पूछे गए, जिसका जवाब उन्होंने भी बड़ी समझदारी के साथ दिया।  

    एक नहीं बल्कि आठ देशों में हुई पठान की शूटिंग 

    आपको बता दें कि 'पठान' एक बिग बजट मूवी है। इसके लिए मेकर्स ने जमकर पैसा खर्च किया है। वहीं इसकी शूटिंग एक नहीं बल्कि 8 देशों में हुई है। फिल्म को बहुत बड़े स्तर पर बनाया गया है। फिल्म पठान को इंडिया के अलावा स्पेन, यूएई, तुर्की, रूस, साइबेरिया, इटली, फ्रांस  और अफगानिस्तान में शूट किया गया है।