D'Yavol x ब्रांड के कपड़ों की कीमत कम करने की फैन ने की गुजारिश, शाह रुख खान ने दिया ऐसा जवाब कि बोलती हुई बंद
Shah Rukh Khan किंग खान फैंस के बीच अपनी अदाकारी के अलावा हाजिरजवाबी को लेकर भी फेमस हैं। एक्टर से हाल ही में एक फैन ने DYavol x के प्राइस कम करने की बात कही जिस पर शाह रुख ने उसे ऐसा जवाब दिया कि उसकी बोलती बंद हो गई।
नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान के लाडले बेटे आर्यन ने कुछ ही दिनों पहले अपना क्लोदिंग ब्रांड शुरू किया, जिसका नाम D'yavolx है। जैसे ही आर्यन के इस ब्रांड की घोषणा हुई, वैसे ही फैंस यहां के कपड़े खरीदने के लिए बेताब हो गए।
आर्यन ने अपने क्लोदिंग ब्रांड का इंट्रोडक्शन एक शानदार विज्ञापन के जरिये दिया था, जिसका कॉन्सेप्ट और डायरेक्शन आर्यन खान का ही कमाल बताया जाता है। मगर जैसे ही क्लोदिंग ब्रांड की साइट खुली, कपड़ों के प्राइस टैग देख फैंस हैरान रह गए। लोगों ने प्राइस कम करने की बात कही है। वहीं, शाह रुख खान ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है।
शाह रुख ने प्राइस टैग पर दिया जवाब
आर्यन के क्लोदिंग ब्रांड की साइट लाइव होने के बाद भारी संख्या में फैंस D'Yavolx के कपड़े खरीदने के लिए उतावले हो गए। लेकिन कपड़ों की कीमत देखने के बाद उनके सपने धरे के धरे रह गए। हाल ही में किंग खान ने आस्क एसआरके सेशन रखा, जहां एक बार फिर उन्होंने सवालों के मजेदार जवाब दिए।
D'yavolx की कीमत पर बोले शार रुख खान
ट्विटर पर आदित्य नारायण मिश्रा नाम के यूजर ने किंग खान से कहा, ''ये D'Yavol X के जैकेट थोड़ा सा 1000-2000 वाले भी बना दो...वो वाले खरीदने में तो घर चला जाएगा।''
इसके जवाब में शाह रुख ने कहा, ''ये D'Yavol X वाले लोग मुझे भी सस्ती नहीं बेच रहे...कुछ करता हूं।'' इस ट्वीट को उन्होंने जवान फिल्म के हैशटैग के साथ पूरा किया।
फैंस ने जताई थी आपत्ति
बता दें कि D'Yavol X की साइट 30 अप्रैल को ओपन हुई थी। यहां किसी कपड़े की कीमत 20,000 से नीचे की नहीं है। कोई हुडी 40 हजार की रेंज में, तो कोई टॉप लाखों की रेंज में है। कई फैंस ने इस पर आपत्ति जताई कि D'Yavol X ब्रांड का प्राइस देख लगता है जैसे कि यह मिडिल क्लास के लिए है ही नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।