Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख़ ख़ान को 'रईस' बनाने वाल निर्देशक राहुल ढोलकिया ने आर्यन ख़ान केस को लेकर कही यह बात

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 12 Oct 2021 12:40 PM (IST)

    सोशल मीडिया के ज़रिए आर्यन को ज़मानत ना दिये जाने को लेकर सवाल भी उठाये जा रहे हैं। कुछ सीधे बोल रहे हैं तो कुछ इशारों में बात कर रहे हैं। अब शाह रुख़ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Shah Rukh Khan as Raees and with son Aryan Khan. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान के क्रूज़ ड्रग्स केस में फंसने के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ उनके सपोर्ट में आये हैं। सोशल मीडिया के ज़रिए आर्यन को ज़मानत ना दिये जाने को लेकर सवाल भी उठाये जा रहे हैं। कुछ सीधे बोल रहे हैं तो कुछ इशारों में बात कर रहे हैं। अब शाह रुख़ की फ़िल्म रईस के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने आर्यन की ज़मानत में देरी पर सवाल उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल ने लिखा- पहले एनसीबी को ज़्यादा वक़्त चाहिए था। अब अदालत को अधिक समय चाहिए... क्यों? यंग मैन को बाहर आने दीजिए। बता दें, आर्यन की ज़मानत पर बुधवार को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में सुनवाई की जाएगी। इससे पहले आठ अक्टूबर को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आर्यन की ज़मानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि उस कोर्ट में यह मेंटेनेबल नहीं है। इसके बाद आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने ज़मानत के लिए स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में अर्जी दाखिल की। 

    केस में अब तक क्या-क्या हुआ

    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 2 अक्टूबर की रात मुंबई से गोवा जा रहे एक लग्ज़री क्रूज़ पर चल रही रेव पार्टी में छापा मारा था। इस पार्टी में आर्यन ख़ान भी मौजूद थे। एनसीबी का दावा है कि पार्टी में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों का सेवन किया जा रहा था। इस छापे के बाद एनसीबी ने 8 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इनमें आर्यन ख़ान भी शामिल थे।

    रविवार (3 अक्टूबर) को एनसीबी ने इन सभी को गिरफ़्तार किया था। आर्यन का ़ड्रग्स केस में गिरफ़्तार होना ना सिर्फ़ शाह रुख़ बल्कि इंडस्ट्री के लिए शॉकिंग रहा। हालांकि, शुरुआत में शायद की किसी ने उम्मीद की होगी कि आर्यन को जेल भी जाना पड़ेगा। कोर्ट ने आर्यन समेत सभी आरोपियों को पहले एक दिन एनसीबी हिरासत में भेजा था। इसके बाद 7 अक्टूबर तक हिरासत बढ़ा दी गयी थी।

    सात को कोर्ट ने एनसीबी को हिरासत देने के मना करते हुए सभी आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। सात अक्टूबर को सुनवाई में देरी होने की वजह से आर्यन और दूसरे आरोपी जेल नहीं भेजे जा सके थे, लिहाजा़ आठ अक्टूबर को सभी को मुंबई की आर्थर रोड जेल शिफ्ट कर दिया गया था। आर्यन अभी जेल में बंद हैं।