Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ख़ूबसूरत सवारियों का हैंडसम रिक्शावाला, देखिए शाहरुख़, कैट और अनुष्का की ये तस्वीर

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 10 Feb 2018 10:47 AM (IST)

    फ़िल्म ज़ीरो का ट्रेलर 1 जनवरी को शीर्षक की घोषणा के साथ जारी किया गया था, जिसे ख़ूब पसंद किया गया। ये फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।

    ख़ूबसूरत सवारियों का हैंडसम रिक्शावाला, देखिए शाहरुख़, कैट और अनुष्का की ये तस्वीर

    मुंबई। सोचिये अगर शाहरुख़ खान जैसा सुपरस्टार आपका रिक्शा खींचे तो आपको कितना मज़ा आएगा। ऐसा ही कुछ मज़ा कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा को भी आया जब किंग खान ने रिक्शा चालक बन कर दोनों को सैर कराई।

    दरअसल ये सारी बातें हैं आनंद एल राय की फिल्म ज़ीरो की, जिसकी शूटिंग इन दिनों चल रही है। शादी और हनीमून से लौटने के बाद अनुष्का ने भी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में सेट पर एक मंज़र दिखा जब शाहरुख़ ने अनुष्का और कैट को रिक्शा पर घुमाया। इसके बाद इसकी एक तस्वीर भी जारी की गई। सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए शाहरुख खान ने कहा, "बेहतरीन यादों का आगाज़ अतरंगी विचारों में साथ होता हैं ... लड़कियां मुझे एक सवारी के लिए ले जा रही हैं जिसे कहते है #Zero. फिल्म 'ज़ीरो' में शाहरुख बौने का किरदार निभा रहे हैं और ये रोल उनके लिए कड़ी चुनौती वाला है। तीनों ने इससे पहले फ़िल्म जब तक है जान में साथ काम किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    फ़िल्म ज़ीरो का ट्रेलर 1 जनवरी को शीर्षक की घोषणा के साथ जारी किया गया था, जिसे ख़ूब पसंद किया गया। ये फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।