Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार फिर शाह रुख खान और Preity Zinta का रोमांस देखने के लिए हो जाइये तैयार, इस दिन रिलीज हो रही 'वीर जारा'

    Updated: Sun, 01 Sep 2024 01:16 PM (IST)

    शाह रुख खान और प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के रोमांस से भरी दर्द भरी फिल्म वीर जारा बॉलीवुड की टॉप रोमांटिक फिल्मों में से एक है। फिल्म को रिलीज हुए 20 साल कुछ होने वाले हैं। सहरद पार रहने वाले दो प्रेमियों की प्रेम कहानी को यश चोपड़ा ने जिस खूबसूरती से दिखाया वह आज भी पसंद की जाती है। अब यह फिल्म दोबारा रिलीज हो रही है।

    Hero Image
    शाह रुख खान-प्रीति जिंटा स्टारर 'वीर जारा'

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाह रुख खान ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। चाहे वह एक्शन जॉनर की मूवी हो या कॉमेडी फिल्म, शाह रुख ने हर प्रोजेक्ट में उम्दा परफॉर्मेंस देकर लोगों का दिल जीता है। उनकी तमाम फिल्मों में एक मूवी 'वीर जारा' भी है, जिसमें प्रीति जिंटा के साथ उनके रोमांस ने लोगों का दिल भी छुआ और आंखे भी नम की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेमस रोमांटिक मूवी है 'वीर जारा'

    12 नवंबर, 2004 को रिलीज हुई 'वीर जारा' उन दो प्रेमियों की प्रेम कहानी है, जिन्हें अलग मजहब और अलग देश से होने कारण लंबी जुदाई का सामना करना पड़ता है, लेकिन सालों बाद जब वह मिलते हैं, तो एक दूसरे के लिए प्यार पहले की तरह बरकरार रहता है। शाह रुख जहां एयर पायलट के रोल में नजर आए, वहीं, प्रीति जिंटा स्वीट सी पाकिस्तानी लड़की जारा की भूमिका में थीं। 

    यह भी पढ़ें: जब 2 दिन बिना सोए Shah Rukh Khan और प्रीति जिंटा को करना पड़ा था रिहर्सल, 'जॉम्बी' की तरह हो गई थी हालत

    दोबारा रिलीज हो रही 'वीर जारा'

    बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। न सिर्फ शाह रुख-प्रीति के रोमांस, बल्कि साउंड म्यूजिक भी एक अन्य वजह रही, जिस कारण फिल्म को इतना पसंद किया गया। बीते दिनों 90 और साल 2000 की शुरुआत में रिलीज होने वाली कुछ फिल्मों को दोबारा से रिलीज करने की घोषणा की गई। इसी कड़ी में 'वीर जारा' भी री-रिलीज की जा रही है। यह कब रिलीज होगी, इसकी डेट सामने आ चुकी है।

    इस दिन देख सकेंगे शाह रुख-प्रीति का रोमांस

    इंस्टैंट बॉलीवुड में दी गई जानकारी के अनुसार, 'वीर जारा' 13 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को सिनेपॉलिस में रिलीज किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Friday Re-Release: 'स्त्री 2' के सामने शुक्रवार से 8 पुरानी फिल्मों की चुनौती, कांतारा ने भी ठोकी ताल