Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan सलमान खान की इस फिल्म को करते हैं पसंद, फैन के प्रश्न पूछने पर किया खुलासा

    Shah Rukh Khan Salman Khan Film शाह रुख खान ने फिल्म पठान को लेकर हो रहे विवाद के बीच फैंस से बात की है। इस अवसर पर उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान काफी पसंद है।

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sat, 17 Dec 2022 09:13 PM (IST)
    Hero Image
    Shah Rukh Khan Salman Khan Film: boycott pathaan trend

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan Salman Khan Film: शाह रुख खान ने शनिवार को अपने फैंस के साथ 15 मिनट पर ट्विटर पर बातचीत की है। शाह रुख खान फिल्म पठान को लेकर चर्चा में है। दरअसल फिल्म के गाने को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। वहीं फिल्म पठान को बॉयकॉट करने की भी मांग की जा रही है। अब शाह रुख खान ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर बातचीत की है। इस अवसर पर उन्होंने अपनी पसंदीदा फिल्म के बारे में भी बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सलमान खान की आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है?'

    शाह रुख खान से एक फैन ने पूछा है, 'सलमान खान की आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है?' इस पर वे कहते हैं, 'बजरंगी भाईजान।' गौरतलब है कि सलमान खान और शाह रुख खान लंबे समय तक एक-दूसरे से बात नहीं करते थे। हालांकि अब दोनों के बीच दोस्ती हो गई है।

    यह भी पढ़ें: Pathaan को शाह रुख खान ने बताया 'पैट्रियोटिक', बॉयकॉट ट्रेंड के बीच फैंस से की फिल्म देखने की अपील

    कटरीना कैफ की पार्टी में सलमान खान और शाह रुख खान के बीच विवाद हो गया था

    कटरीना कैफ की जन्मदिन की पार्टी में सलमान खान और शाह रुख खान के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से बात करना भी बंद कर दिया था। हालांकि अब दोनों के बीच रिश्ते सामान्य हो गए हैं। यह भी खबर आ रही है कि सलमान खान पठान में कैमियो करते नजर आएंगे। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

    यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela ने किया 'मेरा दिल यह पुकारे आजा' पर डांस, ट्रोल ने कहा- ऋषभ भैया नहीं...

    शाह रुख खान की फिल्म जीरो में सलमान खान ने एक कैमियो किया था

    शाह रुख खान की पिछली फिल्म जीरो थी, जिसमें सलमान खान ने एक कैमियो किया था। बजरंगी भाईजान में करीना कपूर की भी अहम भूमिका थी। शाह रुख खान की 2023 में तीन फिल्में रिलीज होने वाली है। इनमें पहली फिल्म पठान है, दूसरी जवान है और तीसरी डंकी है। सलमान खान किसी का भाई किसी का जान और टाइगर 3 में भी नजर आएंगे। शाह रुख खान ने अपने फैंस से फिल्म पठान को देखने के लिए अपील की है।