Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawan: शाह रुख खान की 'जवान' के गाने पर इस बच्चे ने किया जबरदस्त डांस, वायरल Video देख हो जाएंगे फैन

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 06:27 PM (IST)

    Shah Rukh Khan Jawan Song शाह रुख खान की लेटेस्ट फिल्म जवान का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। आलम ये है कि जवान को लेकर सुर्खियों का बाजार भी काफी गर्म है। इस बीच एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा बच्चा जवान के फेमस सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करता हुआ नजर आ रहा है।

    Hero Image
    जवान के इस गाने पर बच्चे ने किया शानदार डांस (Photo Credit-Jagran)

    नई दिल्ली जेएनएन: Kid Dance On Shah Rukh Khan Jawan Song: डायरेक्टर एटली की मूवी 'जवान' का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। शाह रुख खान की इस मूवी को लेकर लगातार फैंस की दीवानगी से जुड़े नए किस्से आए दिन सामने आ रहे हैं। खासतौर पर सिनेमाघरों में जिस तरह से जवान के गानों पर प्रशंसक डांस कर रहे हैं, उसकी चर्चा रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें एक छोटा बच्चा सिनेमा हॉल में जवान के 'नॉट रमैया वस्तावैया' गाने पर शानदार डांस करता नजर आ रहा है।

    'नॉट रमैया वस्तावैया' पर जमकर नाचा ये बच्चा

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा बच्चा शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' की स्क्रीनिंग के दौरान डांस करता नजर आ रहा है। फिल्म के 'नॉट रमैया वस्तावैया' गाने पर थिएटर में इस छोटे बच्चे ने जबरदस्त डांस कर महफिल लूट ली है।

    इस बच्चे के वीडियो को देखकर आप भी उसके फैन हो जाएंगे। इतना ही नहीं कई फैंस इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने कमेंट कर लिखा है- ''वाह छोटे जवान।'' एक अन्य यूजर ने लिखा है- ''बेहतरीन डांस।''

    इस तरह से तमाम लोग इस डांस वीडियो पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। ये लाजिमी भी है, क्योंकि जिस तरह से ये बच्चा 'नॉट रमैया वस्तावैया' गाने पर शाह रुख के डांस स्टेप्स को कॉपी कर रहा है, वह काबिल ए तारीफ है।

    'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

    इसके अलावा गौर करें शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' के प्रदर्शन की तरफ तो अब तक किंग खान की इस मूवी को फैंस का शानदार सपोर्ट मिला है। जिसके चलते रिलीज के 5 दिन में जवान ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर डाली है।

    बॉक्स ऑफिस पर शाह रुख की इस फिल्म ने अब तक 282 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। जबकि वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 500 करोड़ के पार पहुंच चुका है।

    ये भी पढ़ें- Jawan: शर्त लगा लो! फोटो में नजर आने वाली इस छोटी बच्ची को नहीं पहचान पाएंगे आप, ‘जवान’ में निभाया अहम किरदार