Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan को पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड से किया गया सम्मानित, कमाल की स्पीच देकर जीता दिल

    Updated: Sun, 11 Aug 2024 10:41 AM (IST)

    सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की पूरी दुनिया में फैन फॉलोइंग है। वह जहां भी जाते हैं फैंस उन्हें भरपूर प्यार देते हैं। किंग खान को हाल ही में सिनेमा में उनके योगदान के लिए पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड से नवाजा गया। इस दौरान ब्लैक सूट कोट में डैशिंग लुक में पहुंचे शाह रुख खान ने कमाल की स्पीच से एक बार फिर लोगों का दिल छू लिया।

    Hero Image
    पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड से सम्मानित शाह रुख खान. फोटो क्रेडिट - एक्स प्लेटफॉर्म

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) का जलवा पूरी दुनिया ने देखा है। वह सिर्फ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ही नहीं, बल्कि इंडियन सिनेमा के वो बादशाह हैं, जिनका स्टारडम देख लगता है कि वह कभी कम नहीं होने वाला। उन्होंने अपने नाम एक और अचीवमेंट कर ली है। उन्हें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल, 2024 में पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड से नवाजा गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल का आयोजन शनिवार को स्विटजरलैंड में हुआ। बॉलीवुड सुपरस्टार को ये अवॉर्ड सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया गया। शाह रुख खान ब्लैक शर्ट-पैंट के साथ मैचिंग ब्लेजर पहने फॉर्मल लुक में नजर आए। अवॉर्ड हासिल करने के बाद किंग खान ने स्पीच दी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। 

    यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan से पहले फरहान अख्तर ने ऋतिक रोशन को ऑफर की थी Don, कहानी लिखते-लिखते क्यों बदल लिया था मन?

    'इस जर्नी ने बहुत कुछ सिखाया'

    स्पीच के दौरान शाह रुख ने इस बात को स्वीकार किया कि अवॉर्ड का नाम लेने में उन्हें मुश्किल हुई। उन्होंने कहा, ''लोनार्को में बेहद खूबसूरत, कल्चरल और हॉट शाम है और मेरा यहां तहे दिल से स्वागत करने के लिए आप सबका शुक्रिया। मैं ये मानता हूं कि सिनेमा प्रभावित करने वाला एक आर्टिस्टिक मीडियम है। मैं खुशनसीब हूं कि मैं इस फील्ड का हिस्सा बन सका। इस जर्नी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है।''

    प्यार के बिना क्रिएटिविटी नहीं

    क्रिएटिविटी और इमोशन्स के बारे में किंग ने कहा, ''प्यार के बिना क्रिएटिविटी नहीं है। ये वो भाषा है, जो सभी भाषाओं से ऊपर है। इसलिए क्रिएटिविटी, प्यार और मुझे अपनेपन का एहसास कराना, सब एक ही बात है।''

    'मैं विलेन हूं'

    शाह रुख ने आगे कहा, ''मैं विलेन हूं, चैंप रहा हूं, सुपरहीरो रहा हूं, जीरो रहा हूं, रिजेक्टेड फैन रहा हूं और प्रेमी रहा हूं।'' इसके बाद शाह रुख ने मजाकिया अंदाज में पार्डो अवॉर्ड को लेपर्ड अवार्ड बताया और कहा कि ये मुझे इसलिए मिला है क्योंकि मैं दुनिया का सबसे मजेदार इंसान हूं।

    'नमस्कार और धन्यवाद'

    शाह रुख ने अपना भाषण समाप्त करते हुए कहा, ''मैं अपने दिल की गहराइयों से और पूरे भारत की तरफ से आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। नमस्कार और धन्यवाद। भगवान आप सबका भला करे।''

    यह भी पढ़ें: Mukesh Khanna ने पान मसाला का ऐड करने वाले एक्टर्स पर निकाला अपना गुस्सा, कहा - 'इनको पकड़कर मारना चाहिए'