Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dunki की रिलीज डेट को लेकर फैन ने शाह रुख खान से पूछा सवाल, Jawan एक्टर ने मजेदार रिप्लाई से कर दी बोलती बंद

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 06:20 PM (IST)

    Dunki Release Date फिल्म जवान की सफलता को लेकर इस समय शाह रुख खान का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। अब इस मूवी के बाद फैंस शाह रुख की अपकमिंग फिल्म डंकी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच एक फैन ने ट्विटर पर आस्क एसआरके (,AskSRK) सेशन के दौरान एक्टर से डंकी रिलीज डेट पर सवाल पूछा है।

    Hero Image
    डंकी की रिलीज पर शाह रुख खान ने कही ये बात (Photo Credit-twitter)

     नई दिल्ली जेएनएन: Shah Rukh Khan On Dunki Release Date: शाह रुख खान का नाम मौजूदा समय में फिल्म 'जवान' की सफलता को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। 'जवान' से धूम मचाने के बाद शाह रुख आने वाले समय में डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी मूवी 'डंकी' में नजर आएंगे। हाल ही में शाह रुख ने'डंकी' की रिलीज डेट की भी पुष्टि की है। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आस्क एसआरके (#AskSRK) सेशन के दौरान एक फैन जवान एक्टर से 'डंकी' की रिलीज डेट पर सवाल पूछा है, जिसका किंग खान ने जबरदस्त रिप्लाई दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'डंकी' की रिलीज डेट को लेकर बोले शाह रुख खान

    कई बार देखा गया है कि शाहरुख खान अपने फैंस से रूबरू होने के लिए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल का सहारा लेते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर वह आस्क एसआरके सेशन के जरिए अपने फैंस के तमाम सवालों का जवाब भी देते हैं। ऐसे में बुधवार को भी शाह रुख ने ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन रखा है।

    इस दौरान एक फैन ने उनसे सवाल पूछते हुए ट्वीट कर लिखा है- ''डंकी की रिलीज डेट फिक्स है।'' इस सवाल पर शाह रुख खान ने रिप्लाई करते हुए लिखा है- ''हां डंकी फिक्स है और अब क्या करूं माथे पर गुदवा लूं।''

    इस तरह से शाह रुख खान ने इस फैन को मजेदार रिप्लाई देकर उसकी बोलती बंद कर दी है। बता दें कि शाह रुख की 'डंकी' इस साल के अंत में क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    शाह रुख खान ने बताई कैसी होगी 'डंकी'

    इसके अलावा एक ट्विटर यूजर ने शाह रुख खान से पूछा है- ''क्या जवान और पठान की तरह डंकी भी एक एक्शन फिल्म साबित होगी। इसमें भी एक्शन सीक्वेंस देखने को मिल सकते हैं।'' इस सवाल पर शाह रुख ने जवाब देते हुए लिखा है-

    ''डंकी पूरी तरह से एक मजेदार और इमोशनल फिल्म है, क्योंकि ये राजू सर (राजकुमार हिरानी) की पेशकश है। हां थोड़ा एक्शन मैंने डाल दिया है, लेकिन पता नहीं वह इसे रखेंगे या नहीं क्योंकि डायरेक्टर के अलावा वह एडिटर भी हैं।''

    ये भी पढ़ें- Oscars 2024: ऑस्कर में ये मलयालम फिल्म बनी भारत की ऑफिशियल एंट्री, इस मुद्दे की कहानी दर्शाती है मूवी