Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्या एक्टर्स को भी इनवाइट कर सकते हैं', पाकिस्तानी टीम के इंडिया आने पर Raees के निर्देशक ने किया ऐसा ट्वीट

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 05:10 PM (IST)

    ICC Mens WorldCup 2023 एशिया कप के बाद अब फैंस को आईसीसी वर्ल्डकप 2023 का बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार है। 5 अक्टूबर से क्रिकेट वर्ल्डकप का इंडिया में आयोजन किया जा रहा है। बैन हटने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी भारत पहुंच चुके हैं। अब हाल ही में पाकिस्तानी टीम के भारत में आने के बाद रईस के डायरेक्टर्स ने आर्टिस्ट को लेकर ट्वीट किया।

    Hero Image
    Raees के डायरेक्टर ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट को लेकर किया ट्वीट / Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Raees Director On Pakistani Cricket Team: क्रिकेट वर्ल्ड कप के शुरू होने का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वर्ल्ड कप का आगाज (ICC Men’s World Cup) 5 अक्टूबर से हो रहा है। 12 साल के बाद इंडिया में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात साल के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने भारत में वापसी की है। राजनीतिक मतभेदों की वजह से पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को इंडिया में बैन किया गया था। अब जब पाकिस्तानी टीम वापस भारत आई है, तो उसके बाद पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर रईस के डायरेक्टर ने ट्वीट करके ये अपील की है।

    शाह रुख खान की रईस के डायरेक्टर ने किया ये ट्वीट

    पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से भारत में बैन हटने के बाद शाह रुख खान की फिल्म 'रईस' का निर्देशन करने वाले राहुल ढोलकिया ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,

    "क्योंकि, अब पाकिस्तानी क्रिकेटर्स आधिकारिक तौर पर यहां आ चुके हैं, तो क्या अब हम पाकिस्तानी एक्टर्स को भी अपनी फिल्मों में अभिनय करने के लिए इनवाइट कर सकते हैं? या म्यूजिशियन को परफॉर्म करने के लिए बुला सकते हैं?

    आपको बता दें कि पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान ने शाह रुख खान के अपोजिट फिल्म 'रईस' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। हालांकि, साल 2016 में उरी अटैक के बाद पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को इंडिया में बैन कर दिया गया था, जिसकी वजह से माहिरा अपनी डेब्यू फिल्म को प्रमोट नहीं कर पाई थीं।

    यह भी पढ़ें: Mahira Khan: 'रईस' और स्मोकिंग फोटो लीक के बाद डिप्रेशन का शिकार हुईं माहिरा खान, बोलीं- 'मेरे हाथ कांपते थे'

    इन एक्टर्स ने भी किया है इंडियन मूवीज में काम

    माहिरा खान ही नहीं, कई ऐसे पाकिस्तानी कलाकार हैं, जो इंडिया में काम कर चुके हैं। फवाद खान ने करण जौहर की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में काम किया था। जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

    इसके अलावा इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास ने भी काम किया था। इनके अलावा अली जफर, जावेद शेख, सबा कमर, सजल अली सहित कई आर्टिस्ट हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: Jawan: शाह रुख की 'जवान' लिए साथ आये 6 दिग्गज स्टंट निर्देशक, एवेंजर्स और इनसेप्शन से जुड़ा नाम