Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के खिलाफ इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने उगला जहर, कहा - जल रहा है...

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 05 Aug 2019 10:26 PM (IST)

    Mahira Khan ने Shah Rukh Khan की फिल्म रईस में साथ काम किया थाl इस फिल्म में इन दोनों के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दिकी की भी अहम भूमिका थीl

    भारत के खिलाफ इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने उगला जहर, कहा - जल रहा है...

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म रईस (Raees) की मुख्य अभिनेत्री और पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान (Mahira Khan) ने अनुच्छेद 370 और आर्टिकल 35A (Article 35 A) पर विवादित ट्वीट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कश्मीर को खुली जेल बताया हैंl और कश्मीरी लोगों को जेल में रखने की बात कही हैl

    माहिरा खान ने सोशल मीडिया पर लिखे एक पोस्ट को रीट्वीट किया हैl इसमें लिखा है,’जो लोग कश्मीर के जेल बनाने पर आमदा है और खुशी मना रहे हैंl उन्हें रुकना चाहिए और अपने दिल में झांक कर देखना चाहिएl आपको ऐसा करने पर कश्मीर में परेशान हो रहे लोगों के लिए सहानभूति महसूस होगीl कश्मीर एक बार फिर खुले जेल की तरह हो गया हैl’

    उन्होंने इसके अलावा एक और ट्वीट किया हैl इसमें उन्होंने लिखा है, ‘हमने बहुत ही सरलता से उन चीजों को ब्लॉक कर दिया हैl जिनका हम समाधान नहीं करना चाहतेl यह रेत पर लकीर खींचने जैसा हैl इसके चलते जो मासूम लोग हैं उनका जीवन खत्म हो जाएगाl स्वर्ग जल रहा है और हम चुपचाप रो रहे हैंl'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Ranbir Kapoor and ladylove Mahira Khan caught and clicked in NYC! @pinkvilla 😍 . . #ranbirkapoor #mahirakhan #actor #actress #star #bollywood #spotted #caught #leaked #fashion #style #glam #lovebirds #romance #pinkvilla

    A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla) on

    गौरतलब है कि माहिरा खान ने शाहरुख खान की फिल्म रईस में साथ काम किया थाl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक व्यापार किया थाl माहिरा खान का बयान यह दर्शाता है कि वह कश्मीर के बारे में क्या सोच रखती हैंl माहिरा खान को फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर के साथ भी स्पॉट किया गया थाl

    यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant निकली झूठी, शादी पर माना, बोला था झूठ, NRI से कर ली है शादी!

    इसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें भी आई थी लेकिन अब रणबीर कपूर फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ रिश्ते में हैंl

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप