Shah Rukh Khan की एक्ट्रेस Mahira Khan पर पाकिस्तान में की जा रही है आपत्तिजनक टिप्पणी
Shah Rukh Khan Mahira Khan के अलावा फिल्म Raees में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भी अहम भूमिका थीl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म रईस (Raees) की एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) को एक पाकिस्तानी कलाकार फिरदौस जमाल (Firdaus Jamal) ने फ्लॉप एक्ट्रेस बताया हैंl इतना हीं नहीं, फिरदौस ने माहिरा खान के अभिनय करने की क्षमता और उनकी उम्र पर भी नेगेटिव कमेंट किया हैंl
माहिरा खान और शाहरुख खान की फ़िल्मी जोड़ी को भारत में पसंद किया गया थाl
View this post on Instagram
शाहरुख खान की एक्ट्रेस माहिरा खान पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए पाकितानी कलाकार फिरदौस जमाल ने कहा, ‘बड़ी दुआ है कि माहिरा खान की कोई एक फिल्म हिट होl माहिरा की जितनी भी पिक्चर आती हैं, कोई भी नहीं चलीl मैं यह गुजारिश करना चाह रहा था माहिरा जो है, मैं यह कहने के लिए माफी चाहता हूं फिर मेरी बात बुरी लगे या अच्छी, वह हीरोइन बनने लायक नहीं हैंl वह एक औसत दर्जे की मॉडल लगती हैंl वह एक अच्छी एक्ट्रेस भी नहीं हैl’
View this post on Instagram
फिरदौस जमाल ने आगे कहा, ‘एक तो उसकी उम्र ज्यादा हैंl इस उम्र की हीरोइन नहीं होतीl मां के किरदार किए जाते हैंl’ हालांकि, अभी माहिरा खान ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन माहिरा के समर्थन में कुछ पाकिस्तानी कलाकार आए हैंl
Taking a dig at the biggest name of your country makes you as small as it gets. Disrespectful remarks in the garb of opinions need to STOP. Hope the two mins of fame were worth it. Mahira works extremely hard to be where she is. It’s not easy
So Proud of you my M❤️ @TheMahiraKhan
— MAWRA HOCANE (@MawraHocane) July 27, 2019
यह भी पढ़ें: Sanjay Dutt को जन्मदिन और Prasthanam के टीजर रिलीज के दिन मिला क़ानूनी नोटिस
फिल्म रईस में शाहरुख खान, माहिरा खान के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भी अहम भूमिका थीl माहिरा खान को कुछ मौके पर फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर के साथ भी स्पॉट किया गया थाl इन दोनों के अफेयर की भी खबरें भी आई थीl
View this post on Instagram
The handsome Ranbir Kapoor and the gorgeous Mahira Khan snapped in New York. @Bollywood ❤
हालांकि, इन दिनों रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ रिश्ते में हैंl
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।