Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawan के डायरेक्टर एटली के घर आई नन्ही खुशी, शादी के आठ साल बाद बने पिता, सामंथा समेत इन सेलेब्स ने किया विश

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 31 Jan 2023 08:10 PM (IST)

    Shah Rukh Khan film Jawan Director Atlee Kumar And His Wife Priya Blessed With A Baby Boy जवान के डायरेक्टर एटली कुमार ने अपनी सबसे बड़ी खुशी फैंस के साथ शेयर की है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने अपने पिता बनने की गुड न्यूज दी है।

    Hero Image
    Jawan Director Atlee Kumar And His Wife Priya Blessed With A Baby Boy, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan film Jawan Director Atlee Kumar And His Wife Priya Blessed With A Baby Boy: शाह रुख खान इन दिनों अपना हालिया रिलीज फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पठान की बंपर सक्सेस के बाद फैंस अब उनकी फिल्म जवान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार को लेकर अपडेट सामने आई है। मंगलवार को एटली ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी सबसे बड़ी खुशी शेयर की और अपने घर एक नन्हे मेहमान के आने की गुड न्यूज साझा की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में आया नन्हा मेहमान

    एटली कुमार और उनकी पत्नी शादी के आठ साल बाद माता-पिता बने हैं। पैरेंट्स बनने की इस खुशी को एटली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी। पोस्ट में उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की, इनमें से पहली तस्वीर में एटली और उनकी पत्नी प्रिया बेड पर लेट हुए हैं और हाथ में बच्चे के जूते लेकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। तस्वीर के साथ एटली ने बताया कि वो एक बेटे के पिता बने हैं।

    पिता बनने का रोमांचक सफर शुरू

    दूसरी तस्वीर प्रिया के बेबी शॉवर सेरेमनी की है। फोटो में एटली और उनकी पत्नी स्माइल करते हुए पोज कर रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए एटली ने लिखा, "वो सही कह रहे थे, दुनिया में ऐसा अनुभव कुछ और नहीं दे सकता है। और हमारा बच्चा यहां आ गया है ! माता-पिता बनने एक नया और रोमांचक सफर आज से शुरू हो गया। खुश और आशीर्वाद महसूस कर रहा हूं।"

    बधाइयों का लगा तांता

    एटली कुमार तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर हैं और सालों से कॉलीवुड में काम कर रहे हैं। ऐसे में उनके पिता बनने की खबर सामने आते ही सेलेब्स उन्हें विश करने लगे। एटली के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने कहा, "नए मम्मी-पापा को ढेर सारी बधाइयां। भगवान आपके बच्चे को आशीर्वाद दे। मैं आप तीनों से मिलने का इंतजार नहीं कर सकती। आप सभी को ढेर सारा प्यार।" इस गुड न्यूज पर सामंथा ने भी रिएक्टर किया कमेंट किया, "आपको बधाई हो।"