नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan Pathaan: बस दो दिन बाकी रह गए हैं बॉलीवुड के किंग यानी शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान के रिलीज होने में। फिल्म को लेकर एक्टर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
देशभर में फिल्म की एडवांस बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में हर कोई इस फिल्म का पहला शो देखने को बेताब नजर आ रहे हैं। इसी बीच अब एक्टर के जबरा फैंस ने ‘पठान’ की रिलीज से पहले पूरा थियेटर ही बुक करवा डाला।
अमरावती थियेटर हुआ पूरा बुक
ट्विटर पर ‘एसआरके फैंस क्लब अमरावती’ नाम के इस फैन पेज ने एक वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमे दिखाया गया है कि एक्टर के फैंस ‘पठान’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए पूरा थियेटर बुक करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘आखिरकार, इंतजार खत्म हुआ.. ‘पठान’ देखने के लिए मिराज सिनेमा हॉल, अमरावती पूरा बुक कर लिया... अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो, मौसम बिगड़ चुका है।
Maine pura show Kiya
Aana hai to aa skte aap
Sath me pathan dekhenge#asksrk @iamsrk
— Rohit (@Rohitingole2) January 21, 2023
सांगली में भी फैंस ने बुक किया पूरा थियेटर
महाराष्ट्र के सांगली में भी किंग खान के फैन क्लब ने थियेटर बुक किया है। सोशल मीडिया पर टिकट की रील पकड़े हुए फोटो पोस्ट की है और साथ में लिखा है कि सर देखिए हमने पूरा थियेटर बुक किया है। इस पोस्ट का एक्टर ने जवाब और लिखा, ‘शुक्रिया और आपको शुभकामनाएं, उम्मीद करता हूं कि आप सभी को ‘पठान’ पसंद आएगी।
Thank u and bless u hope u all enjoy the film.#Pathaan https://t.co/H3ghxTWi5q
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 21, 2023
हिंदी समेत तमिल और तेलुगु भाषा में होगी रिलीज
बता दें कि 'पठान' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। किंग खान को एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक्शन करते देखने के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित है। फिल्म में दीपिका एक एजेंट के किरदार में नजर आने वाली हैं। तो वहीं इस फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन के रूप में नजर आएंगे। फिल्म 25 जनवरी को हिन्दी समेत तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- Athiya Shetty और KL Rahul की शादी में शामिल होंगे इतने मेहमान, गेस्ट के लिए रखी ये खास पॉलिसी
यह भी पढ़ें- Suhana Khan और शनाया कपूर ने की केंडल जेनर से मुलाकात, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें