Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan की बेटी Suhana Khan इस फिल्म से कर रही हैं डेब्यू , पोस्टर लॉन्च

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Wed, 07 Aug 2019 03:41 PM (IST)

    बॉलीवुड के किंग खान यानी Shah Rukh Khan और गौरी खान की बेटी Suhana Khan एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। (Photo-Suhana Khan Insta)

    Shah Rukh Khan की बेटी Suhana Khan इस फिल्म से कर रही हैं डेब्यू , पोस्टर लॉन्च

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। सुहाना खान के बॉलीवुड में डेब्यू करने की चर्चा लंबे समय से थी। बीते दिनों उनकी एक तस्वीर भी वायरल हुई थी जिसमें वो डांस सिखती नजर आ रही थीं। उस तस्वीर से ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो जल्द बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं। लेकिन अब इन सब कयासों पर विराम लगने वाला है। क्योंकि सुहाना जिस फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू करने वाली है इसका राज़ खुल चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुहाना खान की डेब्यू फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है। ये एक शॉर्ट फिल्म होगी जिसका नाम है ‘द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू’ (The Grey Part Of Blue)। पोस्टर में सुहाना की पोट्रेट इमेज नजर आ रही है। उन्होंने ब्लू जींस और ब्लैक जैकेट पहनी हुई है। इसके साथ उन्होंने बालो में चोटी बनाई हुई है और वो किसी को देखकर मुस्कुरा रही हैं। इस फिल्म को सुहाना के क्लासमेट थियोडोर जिमेनो (Theodore Gimeno) ने डायरेक्ट किया है। इस पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #thegreypartofblue art by @olsdavis

    A post shared by Theo Gimeno (@theodoregimeno) on

    सुहाना के पोस्टर के अलावा फिल्म का एक और पोस्टर शेयर किया गया है जिसमें उनके को स्टार कौन होंगे ये बताया है। फिल्म में Robin Gonnella उनके को स्टार की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #thegreypartofblue art by @olsdavis

    A post shared by Theo Gimeno (@theodoregimeno) on

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #thegreypartofblue art by @olsdavis

    A post shared by Theo Gimeno (@theodoregimeno) on

    आपको बता दें कि सुहाना ने कुछ समय पहले ही अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। पिता शाहरुख ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी थी।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप