Suhana Khan: शाह रुख खान की लाडली का वीडियो हुआ वायरल, 'द आर्चीज' की रिलीज से पहले ही अपने लुक से ढाया कहर
जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज में सुहाना खान ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई अन्य स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में सुहाना के अलावा अगस्त्य नंदा खुशी कपूर मिहिर आहूजा वेदांग रैना युवराज मेंदा और अदिति डॉट जैसे एक्टर्स के नाम शामिल हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Suhana Khan Video:बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। सुहाना जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी हैं। इस फिल्म में सुहाना खान के साथ बॉलीवुड के कई स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। इसी बीच अब सुहाना का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सुहाना का लुक फैंस के बीच चर्चा में बना हुआ है।
सुहाना की स्माइल ने लूटा फैंस का दिल
सुहाना खान का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुहाना ने व्हाइट कलर की टॉप के साथ डेनिम जींस कैरी है। इसके साथ ही उन्होंने एक स्टाइलिश शोल्डर बैग भी कैरी किया है। वहीं सुहाना ने अपने हाथ में एक बड़ा सा शॉपिंग बैग भी पकड़ा हुआ है। उन्होंने अपने बालों को पूरी तरह से कवर करते हुए उसका बन बनाया है। वहीं वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुहाना अपने घर से निकलकर कार की तरफ जाती दिख रही हैं। वहीं गार्ड सुहाना के लिए गाड़ी का डोर ओपन करता है और सुहाना कार में बैठने से पहले पापाराजी को स्वीट स्माइल देती दिख रही हैं। इस वीडियो को सुहाना के फैंस का जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है।
'द आर्चीज' की रैपअप पार्टी में लुक को लेकर रहीं थी चर्चा में
आपको बता दें कि सुहाना खान हाल ही में 'द आर्चीज' की रैपअप पार्टी में रेड कलर की स्किन फिट ड्रेस पहन कर पहुंची थीं। इस ड्रेस में सुहाना का बोल्ड लुक देखते ही बन रहा था। इसके साथ ही सुहाना ने अपने बालों को पूरी तरह से कवर करके उसका बन बनाया हुआ था। वहीं उनका मिनिमल मेकअप उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा था। रैपअप पार्टी में सुहाना के साथ खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को भी स्पॉट किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।